Weekly Current Affairs 2025 : आप अगर यूपीएससी, बीपीएससी, एसएससी, बैंकिंग एग्जाम या अन्य किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो बीते सप्ताह राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, खेल एवं अर्थव्यस्था से संबंधित समसामयिक घटनाक्रम के बारे में यहां पढ़ सकते हैं.
धरती पर लौटीं अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स
अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर अन्य दो अंतरिक्ष यात्रियों के साथ स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल के जरिये पृथ्वी पर लौट आये हैं. सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर ने 5 जून 2024 को महज आठ दिनों के लिए परीक्षण यान स्टारलाइनर से आईएसएस के लिए उड़ान भरी थी और नौ महीनों बाद लौट पाये हैं. बोइंग का जो स्टारलाइनर यान उन्हें वापस धरती पर लाने वाला था, वो खराब हो गया था इसलिए उन्हें इतना लंबा इंतजार करना पड़ा. उन्हें एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल ने फ्लोरिडा के तट पर सुरक्षित रूप से उतारा. सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर अंतरिक्ष में नौ महीने बिताने के बाद पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण के अनुकूल होने के लिए 45-दिवसीय पुनर्वास कार्यक्रम में शामिल हो गये हैं.
चंद्रयान-5 को मिली केंद्र सरकार की मंजूरी
केंद्र सरकार ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के चंद्रयान-5 मिशन को मंजूरी दे दी है. इसमें 350 किलोग्राम का रोवर होगा. इस मिशन को साल 2040 तक पूरा किया जायेगा. भारत ने इसके लिए जापान से हाथ मिलाया है. चंद्रयान-5 से पहले चंद्रयान-4 भेजा जायेगा, जिसे चंद्रमा से नमूने लाने के लिए 2027 में प्रक्षेपित किया जायेगा. इसके अलावा,सरकार ने 2035 तक भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन स्थापित करने की योजना को भी स्वीकृति दी है. इसरो अब तक तीन चंद्रयान मिशन पूरे कर चुका है. चंद्रयान-3 की सफलता ने भारत को उन देशों की सूची में शामिल कर दिया है, जिन्होंने चंद्रमा की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग की है.
डॉ शिवकुमार ने संभाला एएनआरएफ के सीईओ का पद
डॉ शिवकुमार कल्याणरमन ने राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन (एएनआरएफ) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) का पदभार संभाल लिया है. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के सचिव प्रोफेसर अभय करंदीकर ने डॉ शिवकुमार कल्याणरमन को राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन के सीईओ का कार्यभार सौंपा. प्रोफेसर करंदीकर राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन (एएनआरएफ) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में कार्यरत थे.
चाफेकर रीकैप आईएससी के सातवें कार्यकारी निदेशक नियुक्त
भारतीय तटरक्षक बल के पूर्व अतिरिक्त महानिदेशक वीडी चाफेकर को रीकैप आईएससी का सातवां कार्यकारी निदेशक (ईडी) नियुक्त किया गया है. रीकैप आईएससी एशिया में पोतों को निशाना बनाकर की जाने वाली समुद्री चोरी और सशस्त्र डकैती के खिलाफ सहयोग बढ़ाने के लिए सरकारों के बीच एक क्षेत्रीय समझौता है. रीकैप सूचना साझाकरण केंद्र (आईएससी) की 19वीं शासी परिषद की बैठक में बताया गया कि चाफेकर इस साल एक अप्रैल से 31 मार्च 2028 तक तीन साल के कार्यकाल के लिए ईडी का पद संभालेंगे.
ओलंपिक 2028 में मुक्केबाजी को फिर किया जायेगा शामिल
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक खेलों में मुक्केबाजी को फिर से शामिल करने की मंजूरी दे दी है. विश्व मुक्केबाजी के अध्यक्ष बोरिस वैन डेर वोर्स्ट ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह ओलंपिक मुक्केबाजी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय है और इससे ओलंपिक खेलों में मुक्केबाजी की बहाली को बल मिला है. तत्कालीन अंतरराष्ट्रीय महासंघ को लेकर चल रही चिंताओं के कारण फरवरी 2022 में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति सत्र द्वारा अनुमोदित 2028 लॉस एंजिल्स खेलों के प्रारंभिक खेल कार्यक्रम में मुक्केबाजी को शामिल नहीं किया गया था. बीते वर्ष अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने यह स्पष्ट कर दिया था कि 2028 ओलंपिक खेलों के खेल कार्यक्रम में मुक्केबाजी को शामिल करने के लिए राष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघों को एक नये अंतरराष्ट्रीय महासंघ के बारे में आम सहमति बनानी होगी.विभिन्न मानदंडों के मूल्यांकन के बाद अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति कार्यकारी बोर्ड ने 84 राष्ट्रीय महासंघों वाली विश्व मुक्केबाजी को अस्थायी रूप से मान्यता देने का फैसला किया.
इंडिया मास्टर्स ने जीता इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 का खिताब
सचिन तेंदुलकर की अगुआई में इंडिया मास्टर्स ने रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में ब्रायन लारा की वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से हराकर पहला इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 खिताब जीत लिया. विनय कुमार और शाहबाज नदीम की शानदार गेंदबाजी के कारण पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज मास्टर्स 7 विकेट पर 148 रन ही बना सकी. लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया मास्टर्स ने मात्र 17 ओवर 1 गेंद में जीत हासिल कर ली. अंबाती रायडू ने 50 गेंदों पर 74 रनों की शानदार पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.
विशेष ओलंपिक विश्व शीतकालीन खेलों में भारत ने जीते 33 पदक
भारत ने इटली में विशेष ओलंपिक विश्व शीतकालीन खेलों में आठ स्वर्ण, 18 रजत और सात कांस्य सहित कुल 33 पदक जीतकर अपना अभियान समाप्त किया. स्नोशूइंग में वासु तिवारी, शालिनी चौहान और तान्या ने 25 मीटर स्नोशूइंग स्पर्धा में रजत पदक जीता और जहांगीर ने इसी वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया. अल्पाइन स्कीइंग वर्ग में राधा देवी और निर्मला देवी ने इंटरमीडिएट स्लालोम में रजत पदक जीते और अभिषेक कुमार ने नोविस स्लालोम में एक और रजत पदक हासिल किया. आकृति ने क्रॉस कंट्री स्कीइंग में 100 मीटर क्लासिकल टेक्नीक में कांस्य पदक जीता. फ्लोरबॉल स्पर्धा में भारतीय महिला टीम ने कांस्य पदक जीता. इटली के ट्यूरिन में 7 से 17 मार्च तक विशेष ओलंपिक विश्व शीतकालीन खेल आयोजित किये गये थे.
ओडिशा में 31 मार्च से आयेजित होगी 57वीं नेशनल खो खो चैंपियनशिप
भारत के सबसे प्रतिष्ठित खो खो चैंपियनशिप में से एक 57वीं सीनियर नेशनल नेशनल खो-खो चैंपियनशिप 31 मार्च से 5 अप्रैल तक ओडिशा के पुरी में जिला खेल परिसर में आयोजित की जायेगी. भारतीय खो-खो महासंघ के तत्वावधान में आयोजित चैंपियनशिप में कुल 74 टीमें भाग लेंगी, जिनमें तीस राज्यों की टीमें और एयरपोर्ट अथॉरिटी, रेलवे, बीएसएफ, महाराष्ट्र पुलिस और सीआईएसएफ जैसी प्रमुख संस्थागत टीमें शामिल हैं.
एशियन फिल्म अवॉर्ड्स में ऑल वी इमेजिन एज लाइट को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड
हांगकांग में 18वें एशियन फिल्म अवॉर्ड्स में पायल कपाड़िया की फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट ने ब्लैक डॉग (चीन), एक्सहुमा (दक्षिण कोरिया), टेकी कॉमेथ (जापान) और ट्वीलाइट ऑफ द वॉरियर्स: वॉल्ड इन (हांगकांग) को कड़ी टक्कर देते हुए ‘बेस्ट फिल्म’ का अवॉर्ड जीता है. अवॉर्ड सेरेमनी हांगकांग के वेस्ट कोवलून कल्चरल डिस्ट्रिक्ट के जिकू सेंटर में हुई. इस फिल्म समारोह में संध्या सूरी ने फिल्म संतोष के लिए ‘बेस्ट न्यू डायरेक्टर’ कैटेगरी में अवॉर्ड हासिल किया और शाहना गोस्वामी ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता. एशियन फिल्म अवॉर्ड्स में 25 देशों और क्षेत्रों की 30 बेहतरीन फिल्में दिखाई गयीं, जो 16 कैटेगरी में मुकाबला कर रही थीं. 11 नॉमिनेशन के साथ दक्षिण कोरियाई हॉरर एक्सहुमा इस साल की सबसे अधिक नॉमिनेटेड फिल्म रही.
भारतीय विद्वान गायत्री चक्रवर्ती स्पिवाक 2025 होलबर्ग पुरस्कार के लिए नामित
कोलकाता में जन्मी साहित्यिक सिद्धांतकार गायत्री चक्रवर्ती स्पिवाक को नॉर्वे में प्रतिष्ठित 2025 होलबर्ग पुरस्कार विजेता के रूप में नामित किया गया है. पुरस्कार समिति ने कहा कि उन्हें ‘तुलनात्मक साहित्य, अनुवाद, उत्तर-औपनिवेशिक अध्ययन, राजनीतिक दर्शन और नारीवादी सिद्धांत में उनके अभूतपूर्व अंतःविषय अनुसंधान’ के लिए मान्यता दी गयी है.
डॉ अच्युत प्रसाद वागले बने काठमांडू विश्वविद्यालय के कुलपति
प्रोफेसर डॉ अच्युत प्रसाद वागले को नेपाल में काठमांडू विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है. नेपाल के प्रधानमंत्री और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति केपी शर्मा ओली ने केयू अधिनियम, 2048 की धारा 13 (4) के अनुसार डॉ वागले को इस पद पर नियुक्त किया है. सरकार ने विश्वविद्यालय में कुलपति की सिफारिश के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया था.
यह भी देखें : CUET UG 2025 : डीयू, बीएचयू, जेएनयू में चाहिए प्रवेश, तो सीयूईटी यूजी के लिए 22 मार्च से पहले करें रजिस्ट्रेशन