30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

CUET UG 2025 : डीयू, बीएचयू, जेएनयू में चाहिए प्रवेश, तो सीयूईटी यूजी के लिए 22 मार्च से पहले करें रजिस्ट्रेशन

दिल्ली विश्वविद्यालय समेत अन्य किसी केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आप अगर एनटीए की ओर से आयोजित सीयूईटी-यूजी 2025 परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं और अब तक आवेदन नहीं कर सके हैं, तो 22 मार्च से पहले अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लें...

Audio Book

ऑडियो सुनें

CUET UG 2025: डीयू, जेनएनयू, बीएचयू, जामिया समेत देश के 46 केंद्रीय विश्वविद्यालयों, 41 राज्य विश्वविद्यालयों, 30 डीम्ड एवं 162 प्राइवेट विश्वविद्यालयों समेत अन्य कई सरकारी संस्थानों में प्रवेश के लिए जरूरी परीक्षा सीयूईटी-यूजी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है.

सीयूईटी-यूजी देने के लिए जरूरी योग्यता

सीयूईटी (यूजी) – 2025 में शामिल होने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है. ऐसे अभ्यर्थी, जिन्होंने कक्षा बारहवीं या समकक्ष परीक्षा पास कर ली है या 2025 में बारहवीं की परीक्षा दे रहे हैं, वे सीयूईटी-यूजी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, अभ्यर्थियों को उस विश्वविद्यालय /संस्थान के आयु मानदंड (यदि कोई हो) को पूरा करना होगा, जिसमें वे प्रवेश लेने के इच्छुक हैं.

टेस्ट का माध्यम व पैटर्न

यह एक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट है, जो 13 भारतीय भाषाओं -अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित किया जायेगा. प्रश्न-पत्र के लिए भाषा का विकल्प ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरते समय ही चुनना होगा, बाद में इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया जा सकता. सीयूईटी यूजी में तीन टेस्ट पेपर- लैंग्वेज, डोमेन विषय एवं जनरल टेस्ट शामिल है. प्रत्येक टेस्ट पेपर में वस्तुनिष्ठ प्रकार के 50 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे और सभी प्रश्न अनिवार्य हैं. प्रत्येक टेस्ट पेपर की अवधि 60 मिनट होगी. डोमेन सब्जेक्ट में प्रश्न बारहवीं के पाठ्यक्रम पर आधारित होंगे. जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट में जनरल नॉलेज, करेंट अफेयर्स, जनरल मेंटल एबिलिटी, न्यूमेरिकल एबिलिटी, क्वांटिटेटिव रीजनिंग, लॉजिकल एवं एनालिटिकल रीजनिंग पर केंद्रित प्रश्न पूछे जायेंगे.

पांच विषयों में ही कर सकते हैं आवेदन

एनटीए ने अब 2025 के लिए सीयूईटी सब्जेक्ट्स की संख्या घटाकर 5 कर दी है. वर्ष 2024 में छात्रों को 6 विषयों को चुनने का विकल्प मिला था, वहीं 2022 में छात्रों को 9 विषयों की परीक्षा देने का विकल्प दिया गया और 2023 में इसे 10 कर दिया गया था. अब सीयूईटी सब्जेक्ट्स की संख्या घटाकर 5 कर दी गयी है. इन पांच विषयों में लैंग्वेज और जनरल टेस्ट भी शामिल होंगे. सीयूईटी-यूजी 2025 में कुल 37 विषय (13 भारतीय भाषाएं+ 23 डोमेन-स्पेसिफिक विषय + 1 जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट शामिल है. अभ्यर्थी टेस्ट पेपर के लिए अधिकतम पांच विषय चुन सकते हैं.

देश भर में 285 शहरों होंगे टेस्ट सेंटर

जारी किये गये इंफॉर्मेशन बुलेटिन के मुताबिक सीयूईटी-यूजी 2025 देश के 285 शहरों में आयोजित किया जायेगा, बशर्ते शहर में पर्याप्त संख्या में उम्मीदवार हों. शहरों की इस सूची में बिहार के औरंगाबाद, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पटना, आरा, समस्तीपुर, बिहार शरीफ, रोहतास, झारखंड के बोकरो, धनबाद, जमशेदपुर, रांची, हजारीबाग, रामगढ़ एवं पश्चिम बंगाल के कोलकाता एवं सिलीगुड़ी कई शहर शामिल हैं.

अहम जानकारी

आवेदन करने एवं इंफॉर्मेशन बुलेटिन डाउनलोड करने के लिए सीयूईटी-एनटीए की वेबसाइट देखें.
आवेदन की अंतिम तिथि : 22 मार्च, 2025.
परीक्षा की संभावित तिथि : 8 मई से 1 जून 2025.

यह भी देखें : DU UG admission 2025 : डीयू के यूजी कोर्स में लेना है प्रवेश, जानें आवेदन से जुड़ी अहम बातें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel