10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Weekly Current Affairs 2024 : पढ़ें 7 से 13 नवंबर तक का साप्ताहिक करेंट अफेयर्स

यूपीएससी, बीपीएसी, एसएससी समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स एक महत्वपूर्ण अनुभाग होता है. यदि आप इसके लिए पर्याप्त समय समर्पित करते हैं, तो यह आपके अंकों को काफी हद तक बढ़ा सकता है...

Weekly Current Affairs 2024 : सिविल सेवा परीक्षा हो या बैंकिंग परीक्षाएं या फिर कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की परीक्षाएं, इनमें सफलता के लिए समसामयिक घटनाक्रम की सटीक जानकारी बेहद आवश्यक है. साप्ताहिक करेंट अफेयर्स कॉलम परीक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण समसामयिक घटनाक्रम अनुभाग की तैयारी के लिए एक उत्कृष्ट प्लेटफॉर्म होता है. पढ़ें 7 से 13 नवंबर तक का साप्ताहिक करेंट अफेयर्स और अपनी परीक्षा की तैयारी को करें मजबूत.

गोवा में 20 नवंबर से होगा 55वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) और एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा (ईएसजी) के संयुक्त प्रयासों से 20-28 नवंबर के बीच गोवा में 55वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) का आयोजन होने जा रहा है. इस महोत्सव के दौरान वैश्विक सिनेमा का उत्सव मनाया जायेगा, जिसमें उभरते हुए फिल्म निर्माताओं और कहानी कहने की कला पर विशेष ध्यान केंद्रित होगा. इस वर्ष आईएफएफआई 2024 का थीम ‘यंग फिल्ममेकर्स – द फ्यूचर इज नाउ’ है. महोत्सव के निर्देशक शेखर कपूर हैं. आईएफएफआई 2024 का यह संस्करण पहली बार फिल्म इंडस्ट्री की अगुवाई में आयोजित किया जायेगा, जिसमें फिल्म निर्माता आयोजन और महोत्सव की संरचना का प्रभार संभालेंगे. आईएफएफआई महोत्सव में 180 से अधिक अंतरराष्ट्रीय फिल्मों का प्रदर्शन होगा जिसमें विश्व प्रीमियर, अंतरराष्ट्रीय प्रीमियर और कई एशियाई और भारतीय प्रीमियर, शामिल हैं. इसमें 101 देशों से रिकॉर्ड 1,676 प्रस्तुतियां आई हैं. महोत्सव की शुरुआत पॉप स्टार रॉबी विलियम्स के जीवन पर आधारित फिल्म बेटर मैन से होगी. आईएफएफआई 2024 में फोकस देश के रूप में ऑस्ट्रेलिया शामिल होगा और प्रसिद्ध ऑस्ट्रेलियाई निर्देशक फिलिप नॉयस को सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा जायेगा. महोत्सव की प्रतियोगिता श्रेणी में 15 फिल्में गोल्डन पीकॉक के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी.

इसे भी पढ़ें : Children’s Day 2024 : चाचा नेहरू की प्रमुख किताबें, जिनमें छात्रों के लिए हैं अहम सबक

जस्टिस संजीव खन्ना बने भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश

जस्टिस संजीव खन्ना भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश बन गये हैं. जस्टिस संजीव खन्ना ने 11 नवंबर को राष्ट्रपति भवन में भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारत के नये मुख्य न्यायाधीश को शपथ दिलाई. जस्टिस संजीव खन्ना को 24 अक्तूबर को ही भारत का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त कर दिया गया था. उन्होंने अपना करियर 1983 में शुरू किया था. सुप्रीम कोर्ट से पहले वो दिल्ली के तीस हजारी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट, दिल्ली हाई कोर्ट समेत कई अदालतों में प्रैक्टिस कर चुके हैं. इसके अलावा भारत के नये मुख्य न्यायाधीश, चर्चित इलेक्टोरल बॉन्ड केस और अनुच्छेद 370 केस की सुनवाई और फैसलों में भी शामिल रहे थे. जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने 10 नवंबर को भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर अपना कार्यकाल खत्म किया था. वे दो साल से भी लंबे समय तक इस पद पर थे. वहीं जस्टिस संजीव खन्ना का कार्यकाल छह महीने (13 मई 2025) तक रहेगा.

पीएम मोदी ब्राजील में जी20 शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी20 शिखर सम्मेलन और कैरिकॉम-भारत शिखर सम्मेलन में भाग लेने 16-21 नवंबर तक नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना की यात्रा पर रहेंगे. विदेश मंत्रालय के मुताबिक प्रधानमंत्री ब्राजील में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 18-19 नवंबर, के दौरान रियो डी जनेरियो की यात्रा करेंगे. इसके अलावा गुयाना के अपने प्रवास के दौरान जॉर्जटाउन में दूसरे कैरिकॉम-भारत शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे. नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनूबू के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री 16-17 नवंबर तक नाइजीरिया की यात्रा पर रहेंगे. यह 17 वर्षों में भारत के किसी प्रधानमंत्री की पहली नाइजीरिया यात्रा होगी.

इसे भी पढ़ें : UCEED 2025: यूसीड 2025 की अंतिम तिथि बढ़ी आगे, अब लेट फीस के साथ 18 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन

पंकज आडवाणी 28वीं बार बने विश्व चैंपियन

पंकज आडवाणी ने लगातार सातवीं बार आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप जीत ली है. दोहा में आयोजित चैंपियनशिप के फाइनल में पंकज आडवाणी ने इंग्लैंड के रॉबर्ट हाल को 4-2 से हराया. इस जीत के साथ ही उनके विश्व खिताब की संख्या 28 पहुंच गयी है. 39 साल के पंकज आडवाणी आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप 2016 से लगातार जीत रहे हैं. पंकज आडवाणी को उनकी इस उपलब्धि के लिए अर्जुन अवॉर्ड, मेजर ध्यान चंद खेल रत्न, पद्मश्री और पद्म भूषण सम्मान से नवाजा जा चुका है.

ग्रैंड मास्टर अरविंद चिथंबरम ने जीता चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स का खिताब

शतरंज में, ग्रैंड मास्टर अरविंद चिथंबरम ने अमेरिकी ग्रैंड मास्‍टर लेवोन एरोनियन को कड़े मुकाबले में हराकर चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स का खिताब जीत लिया है. वहीं, चैलेंजर्स टाइटल टूर्नामेंट मुकाबले में ग्रैंड मास्टर वी प्रणव अपराजित रहते हुए चैलेंजर्स का खिताब अपने नाम किया. अरविंद ने पहले ब्लिट्ज प्ले-ऑफ में ग्रैंड मास्टर लेवोन एरोनियन को हराया और फिर दूसरे ब्लिट्ज मैच को काले मोहरों से ड्रा कराकर प्रतियोगिता का दूसरा खिताब अपने नाम किया. एमजीडी1 द्वारा आयोजित और तमिलनाडु के खेल विकास प्राधिकरण द्वारा प्रायोजित, चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स 2024 के लिए दो श्रेणियों-मास्टर्स और चैलेंजर्स खिताब के लिए मैच खेले गये.

वीर चोटरानी ने व्हाइट ओक्स कप 2024 में जीती स्क्वैश चैंपियनशिप

भारत के वीर चोटरानी ने कनाडा में स्क्वैश के व्हाइट ओक्स कप 2024 पीएसए चैलेंजर प्रतियोगिता में जीत ली है. उन्होंने फाइनल में कनाडा के पांचवें नंबर के खिलाड़ी सलाह एल्टॉर्गमैन को 3-0 से हराकर यह खिताब जीता. स्क्वैश में उभरते चोटरानी का यह सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन है. वीर चोटरानी ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड के ओवेन टेलर को 43 मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में 3-1 से हराया.

ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा

ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गयी है. भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट संघ (सीएबीआई) ने 22 नवंबर से 3 दिसंबर तक पाकिस्तान के लाहौर और मुल्तान में होने वाले चौथे ब्लाइंड टी20 विश्व कप के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. सीएबीआई को 4 नवंबर को युवा मामले और खेल मंत्रालय से एनओसी प्राप्त हुई, लेकिन टीम को विदेश मंत्रालय से मंजूरी का इंतजार है. ब्लाइंड टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के अब तक तीन सीजन (2012, 2017 और 2022) हुए हैं. तीनों में भारतीय टीम चैंपियन रही है. इस साल पाकिस्तान दृष्टिबाधित क्रिकेट परिषद (पीबीसीसी) टूर्नामेंट की मेजबानी कर रही है.

डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार चुने गये अमेरिका के राष्ट्रपति

एक ऐतिहासिक जीत के बाद अब रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के अगले राष्ट्रपति होंगे. एक बार फिर वो भारी बहुमत के साथ व्हाइट हाउस जा रहे हैं. उन्हें 50 राज्यों की 538 में से 312 सीटें मिली हैं, बहुमत के लिए 270 सीटें जरूरी होती हैं, वहीं कमला हैरिस को 226 सीटें मिलीं. डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 130 से अधिक सालों में पहले ऐसे पूर्व राष्ट्रपति हैं जो दोबारा ये पद संभालने जा रहे हैं. साथ ही, 78 साल की उम्र में अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए चुने जाने वाले वो सबसे उम्रदराज व्यक्ति हैं. फिलहाल डोनाल्ड ट्रंप, प्रेसिडेंट-इलेक्ट (निर्वाचित राष्ट्रपति) हैं. साथ ही उनके सहयोगी जेडी वेंस वाइस-प्रेसिडेंट इलेक्ट (निर्वाचित उपराष्ट्रपति) बन गये हैं. ट्रंप का राष्ट्रपति पद के लिए शपथ ग्रहण समारोह 20 जनवरी 2025 को होगा, जिसके बाद वो आधिकारिक रूप से राष्ट्रपति पद की शक्ति हासिल कर पायेंगे और जिम्मेदारियां संभालेंगे.

पीट हेगसेथ होंगे अमेरिका के नये रक्षा सचिव

संयुक्त राज्य अमेरिका के अगले रक्षा सचिव फॉक्स न्यूज के मशहूर होस्ट पीट हेगसेथ होंगे. इराक और अफगानिस्तान युद्ध पर पीट हेगसेथ के विश्लेषण चर्चा में रहे हैं. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 12 नवंबर को उन्हें अपना अगला रक्षा सचिव चुना. पीट अमेरिका के सैन्य मुख्यालय पेंटागन और 1.3 मिलियन सैनिकों का नेतृत्व करेंगे.

विवेक रामास्वामी और एलन मस्क बनाये गये डीओजीई प्रमुख

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक्स, टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क के साथ विवेक रामास्वामी को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (डीओजीई) का प्रमुख बनाया है. इसकी घोषणा करते हुए उन्होंने एलन मस्क को ‘ग्रेट एलन मस्क’ कहा है और विवेक रामास्वामी को ‘देशभक्त अमेरिकी’ बताया.

जनरल उपेंद्र द्विवेदी को मिलेगी नेपाली सेना के प्रधान सेनापति की मानद पदवी

भारतीय थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी 20 नवंबर से नेपाल के पांच दिनों के भ्रमण पर काठमांडू जा रहे हैं, जहां उन्हें नेपाली सेना के प्रधान सेनापति की मानद उपाधि से अलंकृत किया जायेगा. नेपाल और भारत के बीच 1950 से ही यह परंपरा चली आ रही है, जहां दोनों देशों के आर्मी चीफ को एक-दूसरे देश के आर्मी चीफ की मानद उपाधि दी जाती है.

Preeti Singh Parihar
Preeti Singh Parihar
Senior Copywriter, 15 years experience in journalism. Have a good experience in Hindi Literature, Education, Travel & Lifestyle...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel