24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UCEED 2025: यूसीड 2025 की अंतिम तिथि बढ़ी आगे, अब लेट फीस के साथ 18 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन

आईआईटी बॉम्बे ने यूसीड 2025 की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है. अगर आप अब तक इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सके हैं, तो आपके पास अभी भी मौका है...

UCEED 2025: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) बॉम्बे की ओर से अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होने वाले अंडर ग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन (यूसीड) 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाकर 18 नवंबर, 2024 कर दिया गया है. पहले इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर थी और लेट फीस के साथ छात्र 8 नवंबर तक आवेदन कर सकते थे. आईआईटी बॉम्बे अब छात्रों को लेट फीस के साथ सोमवार 18 नवंबर, शाम 5 बजे तक आवेदन करने का मौका दे रहा है. यूसीड 2025 का आयोजन 19 जनवरी, 2025 को पटना, भोपाल, कोलकाता, दिल्ली, नोएडा समेत देश के 27 प्रमुख शहरों में किया जायेगा.

यूसीड 2025 से मिलेगा पांच आईआईटी में बीडेस में प्रवेश

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) बॉम्बे की ओर से अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होने वाले अंडर ग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन (यूसीड) 2025 की रैंक के आधार पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) बॉम्बे, दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद, रुड़की एवं जबलपुर स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग (आईआईआईटीडीएम) के बीडेस प्रोग्राम में दाखिला मिलेगा. इन संस्थानों से बीडेस करके आप प्रोडक्ट डिजाइन, इंट्रैक्शन डिजाइन, कम्युनिकेशन डिजाइन, इंडस्ट्रियल डिजाइन, एनिमेशन डिजाइन आदि क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं.

किसी भी विषय में बारहवीं पास छात्र दे सकते हैं यूसीड

ऐसे अभ्यर्थी, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस, कॉमर्स एवं आर्ट व ह्यूमैनिटीज में से किसी भी स्ट्रीम में वर्ष 2024 में बारहवीं या समकक्ष परीक्षा पास कर ली है या 2025 में बारहवीं की परीक्षा देने वाले हैं, आवेदन कर सकते हैं. कोई भी उम्मीदवार अधिकतम दो बार ही यूसीड दे सकता है. यूसीड का स्कोर भी केवल एक वर्ष के लिए वैध होगा. यूसीड 2025 देने वाले छात्र 10 मार्च से 11 जून, 2025 तक अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

यहां से जानें यूसीड 2025 के बारे में सबकुछ : https://www.uceed.iitb.ac.in/2025/index.html

इसे भी पढ़ें : IIT Bhubaneswar : आईआईटी भुवनेश्वर में एमएसआर व पीएचडी के लिए आवेदन का मौका

इसे भी पढ़ें : NISER Bhubaneswar : अर्थ एवं प्लैनेटरी साइंस समेत कई अन्य विषयों में पीएचडी के लिए करें आवेदन

Preeti Singh Parihar
Preeti Singh Parihar
Senior Copywriter, 15 years experience in journalism. Have a good experience in Hindi Literature, Education, Travel & Lifestyle...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

SSC पेपर लीक

SSC पेपर लीक या गड़बड़ी की सबसे बड़ी वजह क्या है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel