13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्टूडेंट नहीं, अरबपति तैयार करती हैं ये Universites, देखें भारत कितने नंबर पर 

Top 15 University With Billionaires Gk Question In Hindi: आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में ऐसे विश्वविद्यालय भी हैं, जहां से पढ़कर निकलने के बाद लोग खूब पैसा कमाते हैं. इन यूनिवर्सिटी की लिस्ट में चीन और अमेरिका की यूनिवर्सिटी के नाम शामिल हैं. साथ ही भारत की भी एक यूनिवर्सिटी है जो इस लिस्ट में शामिल है. आइए जानते हैं, किन-किन यूनिवर्सिटीज से निकलकर सबसे ज्यादा बिलियनेयर बने हैं. 

Top 15 University With Billionaires Gk Question In Hindi: देश और दुनिया में एक से एक यूनिवर्सिटी हैं. कुछ यूनिवर्सिटी तो ऐसी हैं, जहां से निकलने के बाद ज्यादातर लोग बिलियनेयर बन गए. आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में ऐसे विश्वविद्यालय भी हैं, जहां से पढ़कर निकलने के बाद लोग खूब पैसा कमाते हैं. ये हकीकत है. इन यूनिवर्सिटी की लिस्ट में चीन और अमेरिका की यूनिवर्सिटी के नाम शामिल हैं. आप जानकर दंग रह जाएंगे कि भारत की भी एक यूनिवर्सिटी है जो इस लिस्ट में शामिल है. आइए जानते हैं, किन-किन यूनिवर्सिटीज से निकलकर सबसे ज्यादा बिलियनेयर बने हैं. 

अमेरिका की यूनिवर्सिटी है रेस में आगे

देश और दुनिया में कई ऐसे यूनिवर्सिटी हैं जहां से पढ़कर निकले लोग अरबपति हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, इस लिस्ट में कुल 15 विश्वविद्यालय शामिल हैं. अरबपति बनाने वाली यूनिवर्सिटी सबसे ज्यादा अमेरिका में है. वहीं इस लिस्ट में भारत की भी एक यूनिवर्सिटी का नाम शामिल है.

Top 15 University With Billionaires: दुनिया की ऐसी यूनिवर्सिटी जहां से निकलते हैं सबसे ज्यादा बिलियनेयर्स

रैंकयूनिवर्सिटी का नामदेशबिलियनेयर की संख्या
1हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (Harvard University)अमेरिका104
2स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (Stanford University)अमेरिका69
3यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया (UPenn)अमेरिका38
4कोलंबिया यूनिवर्सिटी (Columbia University)अमेरिका32
5एमआईटी (Massachusetts Institute of Technology)अमेरिका28
6येल यूनिवर्सिटी (Yale University)अमेरिका24
7कॉर्नेल यूनिवर्सिटी (Cornell University)अमेरिका22
8यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई (University of Mumbai)भारत22
9त्सिंगहुआ यूनिवर्सिटी (Tsinghua University)चीन19
10न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी (NYU)अमेरिका18
11यूनिवर्सिटी ऑफ साउदर्न कैलिफोर्निया (USC)अमेरिका17
12यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले (Berkeley)अमेरिका15
13यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन (University of Michigan)अमेरिका15
14पेकिंग यूनिवर्सिटी (Peking University)चीन14
15मॉस्को स्टेट यूनिवर्सिटी (MSU)रूस13

Top Universities FAQs: टॉप यूनिवर्सिटी से जुड़े सवाल-जवाब 

दुनिया की टॉप 300 यूनिवर्सिटी में भारत की कितनी हैं?

QS World University Rankings 2025 के अनुसार भारत की लगभग 11 यूनिवर्सिटीज दुनिया की टॉप 300 में शामिल हैं. इनमें IIT Bombay, IIT Delhi, IISc Bangalore और IIT Madras जैसे संस्थान शामिल हैं. 

विश्व का सबसे ज्यादा रैंक वाली यूनिवर्सिटी कौन सी है? 

QS World University Rankings 2025 के अनुसार, Massachusetts Institute of Technology (MIT) दुनिया की नंबर-1 यूनिवर्सिटी है. MIT लगातार 12वीं बार इस लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है. 

विश्व की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी कौन सी है?

दुनिया की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी University of al-Qarawiyyin (मोरक्को) है. इसकी स्थापना वर्ष 859 ईसवी में की गई थी. यहां आज भी शिक्षा दी जाती है.

IIT Bombay की विश्व में कौन सी रैंकिंग है? 

2025 की QS रैंकिंग में IIT Bombay भारत का सबसे उच्च रैंक वाला संस्थान है, जिसकी विश्व रैंक 118वीं है. 

भारत की टॉप यूनिवर्सिटी कौन सी है?

भारत की शीर्ष यूनिवर्सिटी IISc Bengaluru (Indian Institute of Science) मानी जाती है. ये साइंस की Higher Education और रिसर्च वर्क के लिए जाना जाता है.

यह भी पढ़ें- बिहार में है कहां है दुनिया की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी?

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel