17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prime Ministers of Bangladesh: शेख हसीना अब बांग्लादेश की प्रधानमंत्री नहीं रहीं, जानें 1971 से 2024 तक के सभी बांग्लादेशी प्रधानमंत्रियों की सूची

Prime Ministers of Bangladesh: आज यानी 5 अगस्त 2024 को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री अपने पद से इस्तीफा देकर अपनी बहन के साथ देश छोड़कर चली गई हैं. आज इस लेख के माध्यम से हम 1971 से 2024 तक बांग्लादेश के प्रधानमंत्रियों की सूची के बारे में जानेंगे.

Prime Ministers of Bangladesh: आज यानी 5 तारीख को शेख हसीना ने अपने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और अपनी बहन के साथ हसीना सेना के हेलीकॉप्टर से अपने देश से निकलकर त्रिपुरा के रास्ते भारत में शरण ले चुकी हैं.

शेख हसीना बंगाली राष्ट्रवादी नेता शेख मुजीबुर रहमान की बेटी हैं जो 6 जनवरी 2009 से 5 अगस्त 2024 तक बांग्लादेश के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे हैं.

लेकिन आज 5 तारीख 2024 को शेख हसीना के अपने देश में नौकरी कोटा प्रणाली से असंतोष के कारण पहले हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए और फिर पूरे बांग्लादेश में एक बड़ा हिंसक दंगा हुआ जिसमें 100 से अधिक लोग मारे गए, बांग्लादेश के लोगों ने एकजुट होकर उनके महल पर धावा बोल दिया और उनके इस्तीफे की मांग की, जिसके कारण हिंसा बढ़ने पर उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और देश छोड़ दिया.

इस दिन होगी यूपी पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा, जारी हुए री- एग्जाम डेट्स

Prime Ministers of Bangladesh: 1971 में बांग्लादेश का गठन और उसका प्रारंभिक नेतृत्व

बांग्लादेश के गठन की बात करें तो इस देश ने खुद को एक राष्ट्र के रूप में स्थापित करने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ एक क्रूर मुक्ति युद्ध लड़ा, जिसके परिणामस्वरूप 26 मार्च 1971 को बांग्लादेश एक स्वतंत्र राष्ट्र बन गया. बांग्लादेश की अनंतिम सरकार की स्थापना 17 अप्रैल 1971 को हुई थी और इस स्वतंत्र राष्ट्र के पहले प्रधानमंत्री ताजुद्दीन अहमद थे, जिन्होंने 12 जनवरी 1972 तक अपना कार्यकाल किया.

1971 में पाकिस्तान के साथ युद्ध के बाद, यहाँ पहली बार संसदीय चुनाव हुए और इस चुनाव में शेख मुजीबुर रहमान प्रधानमंत्री बने और उनके कार्यकाल के दौरान 1975 में उनकी हत्या कर दी गई, जिससे पूरे बांग्लादेश की राजनीति में उथल-पुथल मच गई. आइये जानते हैं 1971 से 2024 तक के सभी बांग्लादेशी प्रधानमंत्रियों की सूची के बारे में.

अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस 59
Sheikh Hasina is no longer the Prime Minister of Bangladesh, know the list of all Bangladeshi Prime Ministers from 1971 to 2024

जानें 1971 से 2024 तक के सभी बांग्लादेशी प्रधानमंत्रियों की सूची

1. ताजुद्दीन अहमद 17 अप्रैल 1971 से 12 जनवरी 1972 तक अवामी लीग पार्टी से थे.
2. शेख मुजीबुर रहमान 12 जनवरी 1972 से 25 जनवरी 1975 तक अवामी लीग पार्टी से थे.
3. मुहम्मद मंसूर अली 25 जनवरी 1975 से 15 अगस्त 1975 तक बक्सल पार्टी से.
4. मशीउर रहमान 29 जून 1978 से 12 मार्च 1979 तक नेशनल अवामी पार्टी (भाषानी)/बीएनपी पार्टी से.
5. शाह अज़ीज़ुर रहमान 15 अप्रैल 1979 से 24 मार्च 1982 तक बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी से.
6. अताउर रहमान खान 30 मार्च 1984 से 9 जुलाई 1986 तक जनदल/जातीय पार्टी (इरशाद) से.
7. मिजानुर रहमान चौधरी 9 जुलाई 1986 से 27 मार्च 1988 तक जातीय पार्टी (इरशाद) से.
8. मौदूद अहमद 27 मार्च 1988 से 12 अगस्त 1989 तक जातीय पार्टी (इरशाद) से.
9. काजी जफर अहमद 12 अगस्त 1989 से 6 दिसंबर 1990 तक जातीय पार्टी (इरशाद) से.
10. खालिदा जिया 20 मार्च 1991 से 30 मार्च 1996 तक बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी से.
11. मुहम्मद हबीबुर रहमान 30 मार्च, 1996 से 23 जून, 1996 तक निर्दलीय थे.
12. शेख हसीना 23 जून, 1996 से 15 जुलाई, 2001 तक अवामी लीग पार्टी से.
13. लतीफुर रहमान 15 जुलाई, 2001 से 10 अक्टूबर, 2001 तक निर्दलीय थे.
14. खालिदा जिया 10 अक्टूबर, 2001 से 29 अक्टूबर, 2006 तक बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी से.
15. इयाजुद्दीन अहमद 29 अक्टूबर, 2006 से 11 जनवरी, 2007 तक निर्दलीय थे.
16. फजलुल हक 11 जनवरी 2007 से 12 जनवरी 2007 तक निर्दलीय.
17. फखरुद्दीन अहमद 12 जनवरी 2007 से 6 जनवरी 2009 तक निर्दलीय (सैन्य समर्थन के साथ).
18. शेख हसीना 6 जनवरी 2009 से वर्तमान तक (अगस्त 2024 तक) अवामी लीग पार्टी से.

पढ़ें: Sheikh Hasina Education Qualification, कितनी पढ़ी लिखीं हैं शेख हसीना, रह चुकीं हैं स्टूडेंट यूनियन की प्रेसिडेंट

Prime Ministers of Bangladesh: शेख हसीना 6 जनवरी 2009 से वर्तमान तक (अगस्त 2024) अवामी लीग पार्टी से बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हैं, आशा है कि इस लेख के माध्यम से आपको बांग्लादेश के सभी प्रधानमंत्रियों की सूची के बारे में पता चल गया होगा.

यह भी पढ़ें: भारत में उच्च साक्षरता दर वाले top 5 राज्यों के बारे मे जानें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें