11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lacs या Lakh? पैसों की गिनती में लोग करते हैं ये बड़ी गलती!

Lakh Vs Lac Which One is Correct: Lacs और Lakh, क्या आप जानते हैं कि इन दोनों ही शब्दों में क्या अंतर है? आज हम आपको बताएंगे कि दोनों के बीच क्या फर्क है और इनका कहां इस्तेमाल होता है. साथ ही हम बताएंगे कि ये दोनों शब्द कहां से आए हैं.

Lakh Vs Lac Which One is Correct: इंग्लिश के कई ऐसे शब्द हैं, जिनका अर्थ और इस्तेमाल हमारे समझ में नहीं आता है. ऐसा ही एक अंग्रेजी का शब्द है, Lacs और Lakh. क्या आप जानते हैं कि इन दोनों ही शब्दों में क्या अंतर है और दोनों एक दूसरे से कैसे अलग हैं? इन दोनों ही शब्द का इस्तेमाल कहां होता है? अगर आप हीं जानते हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको Lacs और Lakh के बीच का अंतर बताएंगे. 

Lakh Word Origin: लाख शब्द और ये कहां से आया? 

लाख शब्द हिंदी का शब्द है, इसकी उत्पति संस्कृत के ‘लक्ष्य’ शब्द से हुई है. लाख शब्द का मतलब है सौ हजार यानी 1,00,000. भारत समेत नेपाल और पाकिस्तान जैसे कई देशों में नंबरिंग सिस्टम (Numeric System) में यही इस्तेमाल होता है. 

Lakh और Lac शब्द 

वहीं इंग्लिश में लाख के लिए Lakh शब्द का इस्तेमाल होता है. वहीं कई लोग Lac भी बोलते या लिखते हैं. लेकिन इसका अर्थ है, कीड़ों से बनने वाला नेचुरल रेजिन या गोंद. हालांकि, इसे संस्कृत के शब्द ‘लक्ष्य’ के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले इंग्लिश शब्द के रूप में भी जाना जाता है. 

Lakh Vs Lac Which One is Correct: कौन सा करें इस्तेमाल?  

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के अनुसार, चेक लिखते समय Lakh ही इस्तेमाल करें. RBI की वेबसाइट और बैंकों के ऑफिशियल चेक में यही टर्म देखने को मिलता है. हालांकि, जब एक लाख से ज्यादा की बात आए तो Lacs शब्द भी इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन बैंक के काम में अक्सर Lakh ही लिखा जाता है. 

Lakh Vs Lac FAQs: Lakh और Lac से संबंधित सवाल जवाब

क्या बैंक के चेक पर Lac लिखने से ये हो जाएगा रिजेक्ट? 

ऐसा नहीं कि बैंक के चेक पर Lac लिखने से ये रिजेक्ट हो जाएगा. लेकिन Formal रूप से Lakh ज्यादा सही है. ऐसे में बैंक के काम के लिए Lac लिखने से बचना चाहिए. 

लाख शब्द कहां से आया? 

लाख शब्द संस्कृत के ‘लक्ष्य’ से आया है.

100 लाख को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?

100 लाख = 1 Crore (One Crore)
1 Crore = 10 Million

बैंक में एक लाख कैसे लिखा जाता है?

बैंक या फॉर्म में एक लाख को इस तरह लिखा जाता है-
1,00,000 रुपये (Numerical form)
Rupees One Lakh Only (Words में)

चेक में 10 लाख कैसे लिखते हैं?

चेक में 10 लाख 10,00,000 (संख्याओं में) रुपये लिखा जाता है. 

यह भी पढ़ें- बस एक शब्द बनाता है LKG और UKG की फुल फॉर्म को अलग, नहीं जानते होंगे आप

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel