23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2025 Prize Money: आईपीएल जीतने पर कितने करोड़ मिलते हैं? विनर टीम की पुरस्कार राशि पर Interview में भी पूछा जाता है सवाल

IPL 2025 की चैंपियन टीम को 20 करोड़ रुपये और रनर-अप को 13 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिलती है. यह सवाल कई जॉब इंटरव्यू में भी पूछा जाता है और खासकर क्रिकेट और मीडिया से जुड़े प्रोफाइल में. अगर आप भी आईपीएल विनर टीम को मिलने वाली धनराशि (IPL 2025 Prize Money) के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़ें.

IPL 2025 Prize Money in Hindi: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का फाइनल मैच 3 जून 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच है. जीतने वाली टीम से लेकर अन्य कई कैटेगरी में खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि मिलती है. फाइनल की दोनों टीमों को करोड़ों में पुरस्कार राशि दी जाती है. वहीं कुछ अन्य अवाॅर्ड और पुरस्कार खिलाड़ियों को दिया जाता है. आइए जानते हैं कि 2025 में आईपीएल जीतने वाली टीमों को कितना पैसा (IPL 2025 Prize Money) मिलेगा.

आईपीएल विजेता टीम को कितना पैसा मिलता है? (IPL 2025 Prize Money)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल की विजेता टीम की पुरस्कार राशि (IPL 2025 Prize Money) हर वर्ष अपडेट होती है. इस सीजन की पुरस्कार राशि स्ट्रक्चर बीते वर्ष की तरह है. इसमें विजेता टीम को 20 करोड़ रुपये और उपविजेता को 13 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा कुछ अन्य पुरस्कार दिए जाते हैं.

https://twitter.com/IPL/status/1929742510756176064

यह भी पढ़ें- Youngest PhD Holder: कौन हैं 13 में ग्रेजुएशन, 22 में PhD करने वाली नैना? Table Tennis Star से Doctorate तक का सफर

आईपीएल में पुरस्कार राशि (IPL 2025 Prize Money)

आईपीएल 2025 की पुरस्कार राशि (IPL 2025 Prize Money) के बारे में यहां बताया जा रहा है-

कैटेगरीपुरस्कार राशि (₹)डिटेल
विजेता टीम20 करोड़आईपीएल 2025 ट्रॉफी के साथ नकद पुरस्कार.
उपविजेता टीम13 करोड़फाइनल में पहुंचने के लिए सम्मानित राशि.
तीसरा स्थान7 करोड़प्लेऑफ में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को.
चौथा स्थान6.5 करोड़प्लेऑफ में चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को.
ऑरेंज कैप (सर्वाधिक रन)10 लाखटूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी को.
पर्पल कैप (सर्वाधिक विकेट)10 लाखटूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को.
उभरता खिलाड़ी पुरस्कार10 लाखसर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी को.
मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर10 लाखपूरे टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को.
सुपर स्ट्राइकर अवार्ड10 लाखसर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाज को.
फैंटेसी प्लेयर अवार्ड10 लाखफैंटेसी लीग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को.
बेस्ट कैच अवार्ड10 लाखटूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ कैच लेने वाले खिलाड़ी को.
मैक्सिमम सिक्सेस अवार्ड10 लाखटूर्नामेंट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी को.

यह भी पढ़ें- Success Story: IITian से TV एक्टर, Microsoft में नौकरी…फिर UPSC पास कर IPS अफसर बने अभय

विजेता टीम को कौन देता है धनराशि? (IPL 2025 Prize Money)

आईपीएल 2025 की पुरस्कार राशि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा वितरित की जाती है और यह लीग का प्रमुख आयोजक है. इस राशि का मेन सोर्स मीडिया अधिकार और प्रायोजन डील से होने वाली इनकम है. 

यह भी पढ़ें- IPL 2025 Final RCB vs PBKS: Indian Army का था सपना, क्रिकेट से बना स्टार, फाइनल में अपनी टीम को दिलाएगा पहला खिताब!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel