21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Independence Day 2025 GK Quiz: 15 अगस्त से जुड़े कुछ प्रश्न क्या हैं? Quiz के ये सवाल दिलाएंगे पहला Prize

Independence Day 2025 GK Quiz: स्वतंत्रता दिवस 2025 पर अपने ज्ञान को परखने का सही मौका है. यहां है भारत की आजादी, स्वतंत्रता सेनानियों और ऐतिहासिक घटनाओं से जुड़े रोचक GK क्विज. इन सवालों के जवाब देकर आप न सिर्फ अपना GK मजबूत करेंगे बल्कि देश के गौरवशाली इतिहास को भी याद करेंगे.

Independence Day 2025 GK Quiz in Hindi: भारत में हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है. यह दिन हमारे देश के आजाद होने और अंग्रेजी शासन से मुक्ति की याद दिलाता है. 1947 में भारत ने आजादी पाई और तब से यह दिन राष्ट्रीय गर्व और देशभक्ति का प्रतीक बन गया है. इस मौके पर देशभर में झंडा फहराने, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम और देशभक्ति से जुड़े आयोजनों का आयोजन किया जाता है. अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं या स्वतंत्रता दिवस पर आयोजनों में होने वाले प्रश्नोत्तरी के बारे में जानना चाहते हैं तो यह लेख (Independence Day GK Quiz 2025) आपके लिए मददगार रहेगा.

स्वतंत्रता दिवस का महत्व क्या है? (Independence Day 2025 GK Quiz)

15 अगस्त 1947 को भारत ने ब्रिटिश शासन से आजादी प्राप्त की. इस दिन को यादगार बनाने के लिए पूरे देश में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी जाती है. प्रधानमंत्री लाल किले से देश को संबोधित करते हैं और नई उपलब्धियों व योजनाओं की घोषणा करते हैं.

यह भी पढ़ें- Independence Day 2025 Shayari in Hindi: 15 अगस्त पर Shayari पढ़ें, दिल छू लेने वाली देशभक्ति में जाएंगे डूब!

Independence Day 2025 GK Quiz in Hindi– सवाल और जवाब

सवाल (Question)जवाब (Answer)
भारत ने किस वर्ष आजादी पाई?1947
भारत का पहला प्रधानमंत्री कौन थे?पंडित जवाहरलाल नेहरू
स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री कहां से संबोधित करते हैं?लाल किला, दिल्ली
भारत का राष्ट्रीय ध्वज किसने डिजाइन किया?पिंगली वेंकैया
राष्ट्रीय ध्वज में कितने रंग होते हैं?तीन
‘जन गण मन’ के रचयिता कौन हैं?रवींद्रनाथ ठाकुर
स्वतंत्र भारत के पहले गवर्नर-जनरल कौन थे?लॉर्ड माउंटबेटन
‘सत्यमेव जयते’ कहां से लिया गया है?मुंडक उपनिषद
भारत का राष्ट्रीय प्रतीक कब अपनाया गया?26 जनवरी 1950
आजादी की घोषणा किस दिन की गई थी?15 अगस्त 1947

इसे भी पढ़ें- 15 अगस्त 2025 पर भेजें ये शुभकामनाएं, अपनो को होगा गर्व और देशभक्ति का अहसास | Independence Day 2025 Wishes in Hindi

स्वतंत्रता दिवस पर क्विज (Independence Day 2025 GK Quiz in Hindi)

रिपोर्ट्स के आधार पर स्वतंत्रता दिवस पर क्विज (Independence Day 2025 GK Quiz in Hindi) इस प्रकार है-

प्रश्नउत्तर
‘झांसी की रानी’ के नाम से कौन प्रसिद्ध थीं?रानी लक्ष्मीबाई
‘आजाद हिंद फौज’ के संस्थापक कौन थे?सुभाष चंद्र बोस
‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा किसने दिया?भगत सिंह
चंपारण सत्याग्रह किसने शुरू किया?महात्मा गांधी
काकोरी कांड में शामिल क्रांतिकारी कौन थे?रामप्रसाद बिस्मिल
जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ?13 अप्रैल 1919
भारत छोड़ो आंदोलन किस वर्ष में हुआ?1942
‘वंदे मातरम’ गीत के रचयिता कौन हैं?बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय
भगत सिंह को किस घटना के लिए फांसी दी गई?लाहौर षड्यंत्र केस
दांडी मार्च किसने और कब शुरू किया?महात्मा गांधी, 1930

स्वतंत्रता दिवस पर प्रश्न क्यों देखें? (Independence Day 2025 GK Quiz)

  • देश के इतिहास के बारे में जानकारी बढ़ती है
  • प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद मिलती है
  • देशभक्ति और गर्व की भावना बढ़ती है.

यह भी पढ़ें- Independence Day 2025 Anchoring Script in Hindi: स्वतंत्रता दिवस पर मंच संचालन ऐसे करें, स्टेज पर होगी चमक

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel