21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

T-Shirt में T का मतलब क्या है? जान जाएंगे तो रोजाना पहनने से पहले सोचेंगे ये बात

टी-शर्ट हर किसी की वार्डरोब का अहम हिस्सा है, लेकिन क्या आप जानते हैं इसमें "T" का असली मतलब क्या है? अगर आप भी टी-शर्ट पहनते हैं तो यहां आपको टी-शर्ट में टी का मतलब (What is The Meaning of T in T-Shirt in Hindi) बताया जा रहा है.

What is The Meaning of T in T-Shirt in Hindi: टी-शर्ट (T-Shirt) आप भी पहनते होंगे. क्योंकि यह न सिर्फ आरामदायक (comfortable) होती है बल्कि स्टाइलिश भी लगती है. खासकर गर्मी के मौसम में लोग शर्ट या फॉर्मल कपड़ों की बजाय टी-शर्ट पहनना ज्यादा पसंद करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि टी-शर्ट में जो “T” है, उसका असली मतलब क्या होता है? अधिकतर लोग इसे पहनते तो हैं लेकिन इसके नाम के पीछे की वजह से अनजान होंगे. अगर आप भी टी-शर्ट पहनते हैं तो यहां आपको टी-शर्ट में टी का मतलब (What is The Meaning of T in T-Shirt in Hindi) जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़ें.

T-Shirt में T का मतलब क्या है? (Meaning of T in T-Shirt)

Britannica Clothing History के मुताबिक, टी-शर्ट का नाम उसकी शेप (आकृति) से जुड़ा हुआ है. जब टी-शर्ट को किसी सपाट जगह पर सीधा रखा जाता है तो इसका आकार इंग्लिश के अक्षर T जैसा दिखाई देता है. इसमें बीच का हिस्सा शरीर को ढकने के लिए सीधा (Straight strip) होता है और दोनों ओर बाजू (Sleeves) निकली होती हैं, जो मिलकर “T” जैसी शेप बना देते हैं. इसी वजह से इसे T-Shirt कहा जाता है.

इसे भी पढ़ें- Thanks और Thank You में क्या अंतर है? जान लेंगे तो बोलने से पहले 100 बार सोचेंगे!

What is The Meaning of T in T-Shirt in Hindi

टी-शर्ट में टी का मतलब अलग भी हो सकता है और कुछ लोगों का मानना है कि टी-शर्ट में “T” का मतलब Torso (यानि शरीर का ऊपरी हिस्सा) से है. हालांकि असली कारण इसकी T-शेप ही मानी जाती है. 

इतिहास में T-Shirt (What is The Meaning of T in T-Shirt in Hindi)

टी-शर्ट का इस्तेमाल सबसे पहले अमेरिकी सेना (US Army) के सैनिकों ने किया था. रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि द्वितीय विश्व युद्ध (World War II) के समय टी-शर्ट बहुत लोकप्रिय हुई क्योंकि यह हल्की, आरामदायक और आसानी से पहनी जा सकती थी. बाद में यह फैशन और पहनावे का हिस्सा बन गई. आज यह हर उम्र के लोगों की पहली पसंद है.

What is The Meaning of T in T-Shirt in Hindi पर आर्टिकल रिपोर्ट्स और इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर तैयार किया गया है. प्रभात खबर की टीम ने इसमें खुद से कुछ नहीं जोड़ा है.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel