GK Question Dog Banned In Which Country: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के कुत्ता प्रेमियों को बड़ी राहत दी है. आवार कुत्तों के मामले ने कोर्ट ने अपने पूर्व के फैसले में बदलाव किया है. कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा कि शेल्टर होम से सभी कुत्तों को छोड़ा जाए. केवल बीमार और हिंसक कुत्तों को ही शेल्टर में रखा जाए. वहीं कोर्ट ने इस मामले में न सिर्फ दिल्ली बल्कि अन्य सभी राज्यों को भी नोटिस जारी किया है. इसके अलावा कोर्ट ने कहा कि कुत्तों पर नियम बनाने की जरूरत है. दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहां कुत्तों को लेकर सख्त नियम हैं. वहीं कुछ देश ऐसे हैं, जहां एक खास ब्रीड का कुत्ता बैन होता है. आइए, जानते हैं किस देश में कौन-कौन से ब्रीड बैन हैं.
Dog Banned In Which Country: इन देशों में बैन हैं कुत्ते
नॉर्वे
नॉर्वे में कुछ कुत्तों पर बैन है. इनकी लिस्ट नीचे दी गई है.
- पिट बुल टेरियर
- अमेरिकन स्टैफोर्डशायर टेरियर (AmStaff)
- फिला ब्राजिलेरियो
- टोसा इनु (जिसे टोसा-केन या जापानी मास्टिफ भी कहा जाता है)
- डोगो अर्जेंटीनो (बहुवचन: डोगोस अर्जेंटीनोस)
- चेकोस्लोवाकियन वुल्फडॉग
डेनमार्क
डेनमार्क में करीब 13 नस्लों पर बैन है. इनमें प्रमुख रूप से पिटबुल टेरियर और टॉसा इनु शामिल हैं. इन नस्लों को पालना, खरीदना, बेचना या देश में लाना पूरी तरह से बैन है.
जर्मनी
जर्मनी के कुछ राज्यों में कुत्तों पर प्रतिबंध है. नीचे दी गए कुत्तों की ब्रीड पर बैन है.
- पिट बुल
- स्टैफोर्डशायरल बुल टेरियर
ब्रिटेन
- पिट बुल टेरियर
- जापानी तोसा
- डोगो अर्जेंटिनो
- फिला ब्राजीलिएरो
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में कुछ आक्रामक नस्लों पर प्रतिबंध है. ऑस्ट्रेलिया में 5 खास नस्लों के कुत्तों के आयात, प्रजनन और स्वामित्व पर रोक है.
- जापानी तोसा
- अमेरिकन पिट बुल टेरियरट
- डोगो अर्जेंटीनो
- फिला ब्राजिलेरो
- पेरो दे प्रीसा कैनारियो
न्यूजीलैंड
- अमेरिकन पिट बुल टेरियर
- ब्राजीलियन फिला
- डोगो अर्जेंटीनो
- जापानी तोसा
- पेरो दे प्रीसा कैनारियो
यह भी पढ़ें- Most Dogs in World: सबसे ज्यादा कुत्ते किस देश में हैं? देखें भारत की रैंक
यह भी पढ़ें- Dogs से है प्यार, करें ये 5 Professional Course, करियर को दें नई दिशा

