Does Saudi Arabia Has No River: सऊदी अरब दुनिया भर में अपने विशाल तेल भंडार के लिए जाना जाता है. यह देश वेनेजुएला के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सिद्ध तेल भंडार रखता है, जो वैश्विक पारंपरिक तेल भंडार का लगभग 20% हिस्सा है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि तेल से इतना समृद्ध देश पानी के मामले में बेहद गरीब है और इसकी सबसे बड़ी वजह है कि यहां एक भी नदी नहीं है. जी हां, सऊदी अरब में में एक भी नदीं नहीं है.
Saudi Arabia Has No River: क्या सऊदी अरब में नहीं है नदी?
क्षेत्रफल के मामले में सऊदी अरब दुनिया का 13वां सबसे बड़ा देश है और अरब क्षेत्र में अल्जीरिया के बाद दूसरे स्थान पर आता है. यहां की लगभग 95% जमीन रेगिस्तान या अति-शुष्क (Extra Dry) क्षेत्र है. पूरे देश में ना कोई नदी बहती है और ना ही प्राकृतिक पानी का कोई सोर्स है. यही नहीं यहां बारिश भी बहुत कम होती है.
कैसे काम चलाते हैं यहां के लोग?
सऊदी अरब में हमेशा से पानी का कोई सोर्स नहीं था. यहां की सरकार खारे पानी पर काफी खर्च करके उसे पीने वाले पानी में बदलती है. खारी पाने को डिसेलिनेशन (Desalination) प्रोसेस की मदद से पीने लायक पानी में बदला जाता है.
दो समुद्री तट है
सऊदी अरब के पास दो बड़े समुद्री तट हैं, लाल सागर और फारस की खाड़ी. इन्हीं तट की मदद से यहां व्यापार होता है. सऊदी अरब की अर्थव्यवस्था के लिए ये दोनों तट बहुत ही महत्वपूर्ण हैं.
Saudi Arabia FAQs: सऊदी अरब को लेकर सवाल जवाब
सऊदी अरब में तेल को ‘तरल सोना’ क्यों कहा जाता है?
सऊदी अरब में तेल को ‘तरल सोना’ कहा जाता है क्योंकि यहां दुनिया के सबसे बड़े और सबसे शुद्ध तेल भंडार है. तेल ने सऊदी की अर्थव्यवस्था को बेहद समृद्ध बनाया है और देश की आय का बड़ा हिस्सा इसी से आता है.
सऊदी अरब में पानी इतना महंगा क्यों है?
सऊदी में प्राकृतिक मीठा पानी नहीं है. यहां समुद्री पानी को मीठा बनाने (Desalination) की प्रक्रिया पर अरबों रुपए खर्च होते हैं. इसी वजह से पानी की कीमत बहुत ज्यादा है.
सऊदी अरब में पानी भारत से ज्यादा कीमती है?
सरकार सब्सिडी देती है, लेकिन फिर भी सऊदी में पानी भारत की तुलना में कई गुना महंगा पड़ता है. बोतलबंद पानी भी महंगे उत्पादों में गिना जाता है क्योंकि इसकी सप्लाई और प्रोसेसिंग की लागत बहुत अधिक है.
सऊदी अरब में गोल्ड की कीमत क्या है?
सऊदी में गोल्ड की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट के अनुसार रोज बदलती रहती है. आमतौर पर यहां गोल्ड टैक्स कम होने के कारण भारत की तुलना में थोड़ा सस्ता मिलता है.
सऊदी अरब में पानी क्यों नहीं है?
क्योंकि देश का लगभग 95% हिस्सा रेगिस्तान है. बारिश बहुत कम होती है और कोई प्राकृतिक नदी या बड़ा जल-स्रोत नहीं है. यही कारण है कि यहां पानी का संकट हमेशा बना रहता है.
सऊदी अरब पानी की जरूरत कैसे पूरी करता है?
देश मुख्य रूप से डिसैलिनेशन प्लांट्स पर निर्भर है, जहां समुद्री पानी को शुद्ध कर पीने लायक बनाया जाता है. इसके अलावा भूमिगत पानी (groundwater) का भी सीमित उपयोग किया जाता है.
यह भी पढ़ें- Why are Chips Packet Filled with Air: चिप्स पैकेट की ‘हवा’ असल में होती है साइंस! जानें क्यों जरूरी है ये ट्रिक

