22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सत्य कोई रंग नहीं जानता है…UPSC मेन्स में निबंध का टॉपिक या जीवन का सबक

UPSC Mains Essay Topic 2025: सिविल सर्विस मेन्स परीक्षा 2025 में निबंध लेखन आयोजित हुआ. इस बार के निबंध विषयों ने सभी का ध्यान खींचा. सोशल मीडिया पर इन्हें जीवन के महत्वपूर्ण सबक के रूप में देखा जा रहा है. अभ्यर्थियों के लिए जानना जरूरी है कि इस बार किन महत्वपूर्ण टॉपिक्स पर निबंध लिखा गया और यह सोचने, समझने और व्यक्त करने की क्षमता पर आधारित था.

UPSC Mains Essay Topic 2025: यूपीएससी सिविल सर्विस की मेन्स परीक्षा जारी है. कई एग्जाम सेंटर पर यूपीएससी मेन्स में निबंध लेखन की परीक्षा आयोजित की गई. इस बार के निबंध लेखन ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. यूपीएससी मेन्स में निबंध लेखन के विषय (UPSC Mains Essay Topic) को सोशल मीडिया पर जीवन के सबक के रूप में देखा जा रहा है. आइए जानते हैं इस बार किन टॉपिक पर निबंध लेखन आया हैं.

UPSC Mains Essay पर टीचर की राय

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर टीचर सोनू कुमार सिंह ने UPSC Mains Essay Paper को सिर्फ लेखन की परीक्षा नहीं सोचने की नेतृत्व क्षमता का उदाहरण बताया है. उनका कहना है कि निबंध के विषय कोई खास टॉपिक नहीं बल्कि जीवन से जुड़े कोट्स लग रहे हैं. हालांकि, उन्होंने अपने पोस्ट में परीक्षार्थियों के लिए निबंध लेखन के तरीके को भी बताया है.

UPSC Mains में निबंध के विषय

Section ASection B
हिंदी: सत्य को कोई रंग नहीं लगता है.
English: Truth knows no color.
हिंदी: मैले पानी को अकेला छोड़ देने से ही उसे साफ़ किया जा सकता है.
English: Muddy water is best cleared by leaving it alone.
हिंदी: बिना लड़े ही दुश्मन को परास्त करना युद्ध की सर्वोच्च कला है.
English: The supreme art of war is to subdue the enemy without fighting.
हिंदी: वर्ष बहुत कुछ सिखाते हैं, जो दिन कभी नहीं जानते.
English: The years teach much which the days never know.
हिंदी: विचार एक दुनिया खोजता है और एक बनाता भी है.
English: Thought finds a world and creates one also.
हिंदी: जीवन को यात्रा के रूप में देखना सर्वोत्तम है, न कि गन्तव्य के रूप में.
English: It is best to see life as a journey, not as a destination.
हिंदी: सबसे अच्छे सबक कड़वे अनुभवों से ही सीखे जाते हैं.
English: Best lessons are learnt through bitter experiences.
हिंदी: संतोष स्वाभाविक सम्पति है, विलासिता कृत्रिम निर्धनता है.
English: Contentment is natural wealth, luxury is artificial poverty.

UPSC Mains Exam Schedule: यूपीएससी मेन्स का शेड्यूल

यूपीएससी सिविल सर्विस मेन्स परीक्षा 22 अगस्त से जारी है. मेन्स परीक्षाएं 31 अगस्त 2025 तक चलेंगी. इसमें हर दिन दो पेपर होंगे. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:00 से 12:00 बजे और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक होगी.

यह भी पढ़ें: Tough या Easy? जानिए कैसा रहा UPSC का निबंध पेपर

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel