20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Police SI Recruitment 2025: दारोगा भर्ती में फीस भुगतान की डेडलाइन 15 सितंबर तक बढ़ी

UP Police SI Recruitment 2025: यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने एसआई भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब अभ्यर्थी 15 सितंबर शाम 6 बजे तक शुल्क जमा कर सकते हैं. तकनीकी कारणों से फीस न भर पाने वाले उम्मीदवारों को इससे राहत मिलेगी.

UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती 2025 से जुड़ा बड़ा नोटिस जारी किया है. बोर्ड ने उन अभ्यर्थियों को राहत दी है जो पिछली समयसीमा के भीतर आवेदन शुल्क जमा नहीं कर पाए थे. अब उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान के लिए अंतिम अवसर दिया गया है.

15 सितंबर तक कर सकेंगे शुल्क भुगतान

बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थी 15 सितंबर 2025 शाम 6 बजे तक आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं. यह सुविधा केवल उन्हीं आवेदकों के लिए है जिन्होंने पहले पंजीकरण तो कर लिया था, लेकिन तकनीकी कारणों से या अन्य वजहों से शुल्क भुगतान नहीं कर पाए थे.

तकनीकी गड़बड़ी वाले उम्मीदवारों को मिली राहत

नोटिस में लिखा गया है कि विभिन्न स्त्रोतों से यह जानकारी मिली थी कि कई अभ्यर्थियों ने शुल्क भुगतान का प्रयास किया, लेकिन तकनीकी कारणों से भुगतान सफल नहीं हो पाया. ऐसे उम्मीदवारों की सुविधा के लिए बोर्ड ने शुल्क जमा करने का एक और अवसर देने का निर्णय लिया है.

कब से कब तक कर सकेंगे पेमेंट

नोटिस के अनुसार अभ्यर्थियों के लिए शुल्क भुगतान का विकल्प 13 सितंबर शाम 6 बजे से उपलब्ध हो गया है और यह 15 सितंबर सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे अंतिम समय का इंतजार न करें और जल्द से जल्द फीस का भुगतान कर दें.

12 अगस्त को जारी हुई थी अधिसूचना

यूपी पुलिस एसआई एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती 2025 की अधिसूचना बोर्ड ने 12 अगस्त 2025 को जारी की थी. आवेदन की प्रक्रिया 12 अगस्त से शुरू होकर 11 सितंबर तक चली. अब जिन उम्मीदवारों ने आवेदन तो किया है लेकिन फीस नहीं भरी, उन्हें अंतिम मौका दिया गया है.

बड़ी संख्या में अभ्यर्थी होंगे लाभान्वित

इस निर्णय से हजारों अभ्यर्थियों को राहत मिलने की संभावना है. उम्मीदवार अपने पंजीकरण नंबर और लॉगिन क्रेडेंशियल्स का उपयोग कर शुल्क भुगतान कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: British Population in India: आजादी के समय भारत में कितने थे अंग्रेज? आंकड़े जानकर चौंक जाएंगे

यह भी पढ़ें: Success Story: ‘अबुआ जादुई पिटारा’ से बच्चों की पढ़ाई आसान बनाई, अब शिक्षक दिवस पर राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होंगी देवघर की श्वेता शर्मा

Pushpanjali
Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel