UP PCS Topper Tips: यूपी पीसीएस की परीक्षा रैंक 1 से टॉप करने वाली एसडीएम दिव्या सिकरवार अक्सर छात्रों के लिए टिप्स शेयर करती हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एग्जाम टिप्स को लेकर भी पोस्ट शेयर की हैं. ऐसे में अगर आप यूपी पीसीएस की तैयारी कर रहे हैं तो दिव्या सिकरवार के बताए टिप्स (UP PCS Topper Tips) को फॉलो कर सकते हैं.
UP PCS Topper दिव्या सिकरवार कौन है?
दिव्या सिकरवार मूलरूप से आगरा की रहने वाली हैं. उन्होंने यूपी पीसीएस की परीक्षा साल 2022 में रैंक 1 (UP PCS Topper) लाकर क्रैक की थी. इससे पहले वो दो बार यूपी पीसीएस मेन्स परीक्षा पास कर चुकी हैं. उन्होंने तीसरे प्रयास में सीधे रैंक 1 लाकर इतिहास रच दिया.
नया मत पढ़ो, पुराना चमकाओ
UP PCS टॉपर दिव्या कहती हैं कि अब नया टॉपिक शुरू करने का टाइम नहीं है. जो पढ़ लिया है, बस उसी को बार-बार रिवाइज करो. पॉलिटी, हिस्ट्री, जियोग्राफी और करेंट अफेयर्स के शॉर्ट नोट्स को रोज दोहराओ. याद रखो, इस वक्त “कम पढ़ो पर दमदार पढ़ो” वाला फॉर्मूला ही काम आएगा.
करेंट अफेयर्स को बनाओ हथियार
दिव्या के मुताबिक, प्रीलिम्स में करेंट अफेयर्स अब गेम चेंजर हैं. पिछले एक साल की बड़ी खबरें, सरकारी योजनाएं, बजट, यूपी से जुड़ी घटनाए, सबकी पकड़ मजबूत रखो. न्यूज ऐप्स या नोट्स से रोज झटपट रिवीजन करो.
How to UP PCS Practice by Mock Test: मॉक टेस्ट से कैसे करें तैयारी?
एग्जाम टिप्स में दिव्या सिकरवार कहती हैं हर दिन कम से कम एक फुल मॉक टेस्ट दो. टाइमर लगाकर बैठो, जैसे असली परीक्षा हो. बाद में अपनी गलतियों की लिस्ट बनाओ और उन्हें तुरंत सुधारो. प्रैक्टिस के लिए पुराने पेपर से मदद लें.
How to Make Time Management Good: टाइम मैनेजमेंट कैसे सही करें?
दिव्या कहती हैं कि पेपर में सबसे पहले आसान सवालों को उठाओ. जो टफ लगें, उन्हें बाद के लिए छोड़ दो. इससे टाइम बचेगा और कॉन्फिडेंस बना रहेगा. ओवरथिंकिंग छोड़ दीजिए, सही जवाब वही होता है जो पहली नजर में सही लगे.
How to Relax Brain for Exam Preparation: दिमाग को दो आराम कैसे दें?
सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, दिमाग को फ्रेश रखना भी जरूरी है. दिव्या कहती हैं कि नींद पूरी लो, हल्का एक्सरसाइज करो और पॉजिटिव सोच रखो. दिव्या कहती हैं कि जीके के लिए उन्होंने परीक्षा वाणी बुक से तैयारी की थीं.
यह भी पढ़ें: UP PCS 2025 में LUCKNOW फॉर्मूला, शॉर्टकट ट्रिक से तैयार करें GS का पूरा सिलेबस

