21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्तराखंड वीडीओ भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट करें डाउनलोड

UKSSSC VDO Admit Card 2025: उत्तराखंड में ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हो गया है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

UKSSSC VDO Admit Card 2025: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानी UKSSSC ने VDO 2025 और अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, उन्होंने पहले रजिस्ट्रेशन करवा रखा था. अब उनका एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करने का समय आ गया है. यह जरूरी है क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगा.

इस भर्ती के माध्यम से कुल 416 पदों पर चयन किया जाएगा. जिन पदों के लिए भर्ती हो रही है, उनमें ग्राम विकास अधिकारी (VDO), ग्राम पंचायत अधिकारी, राजस्व उपनिरक्षक (पटवारी), सहायक अधीक्षक, व्यक्तिगत सहायक, लेखपाल और अन्य शामिल हैं. यह मौका उत्तराखंड के युवाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है.

UKSSSC VDO Admit Card 2025 ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले ब्राउजर में जाकर आधिकारिक वेबसाइट – sssc.uk.gov.in खोलें.
  • होमपेज पर “UKSSSC VDO Admit Card 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  • अब लॉगिन पेज खुलेगा, जिसमें एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड डालना होगा.
  • सभी जरूरी जानकारी सही-सही भरने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें.
  • आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा जिसे डाउनलोड करके प्रिंट जरूर कर लें.

UKSSSC VDO Admit Card 2025 Download

कब होगी परीक्षा?

UKSSSC VDO और अन्य पदों की परीक्षा इस साल 21 सितंबर को आयोजित की जाएगी. परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगी. यह सिर्फ एक पाली में होगी ताकि सभी उम्मीदवार तय समय पर एक साथ परीक्षा में बैठ सकें. उत्तराखंड के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसलिए हर उम्मीदवार को अपने एडमिट कार्ड में दिए गए परीक्षा केंद्र की जानकारी अच्छे से चेक कर लेनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: TET अनिवार्यता गलत, पूराने शिक्षकों को मिला CM योगी का साथ, सुप्रीम कोर्ट में दायर करेंगे रिवीजन याचिका

यह भी पढ़ें: बिहार के कॉलेज में सुपर ऑफर, BTech के बीच अभिनव को मिला Google में इंटर्नशिप का मौका

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel