22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

TET अनिवार्यता गलत, पुराने शिक्षकों को मिला CM योगी का साथ, सुप्रीम कोर्ट में दायर करेंगे रिवीजन याचिका

TET Mandatory: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा विभाग को बड़ा निर्देश दिया है. सीएम योगी ने कहा है कि जो शिक्षक कई सालों से पढ़ा रहे हैं, उन पर टीईटी यानी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट की अनिवार्यता नहीं होनी चाहिए. सरकार सुप्रीम कोर्ट में रिवीजन याचिका दाखिल करेगी. इसका मकसद पुराने शिक्षकों को इस परीक्षा के झंझट से बचाना है.

TET Mandatory: टीईटी की अनिवार्यता पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने साफ कहा है कि जो शिक्षक वर्षों से सेवा दे रहे हैं, उन्हें अनुभवहीन नहीं माना जा सकता. समय-समय पर राज्य सरकार द्वारा इन शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाती रही है. इसके अलावा कई वर्कशॉप भी आयोजित होते रहे हैं. ऐसे में यह जरूरी नहीं कि हर बार टीईटी पास करना उनकी योग्यता साबित करने का तरीका हो.

TET अनिवार्यता पर सीएम योगी ने दी जानकारी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपनी बात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर की थी. उन्होंने लिखा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रिवीजन याचिका दाखिल की जाएगी. उनका कहना था कि अनुभवी शिक्षकों की सेवा को नजरअंदाज करना सही नहीं है. इसका मुख्य उद्देश्य पुराने शिक्षकों को राहत देना है ताकि वे बिना किसी डर या परेशानी के अपने काम पर ध्यान दे सकें.

कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला सुनाया था कि सभी शिक्षकों के लिए टीईटी पास करना अनिवार्य (TET Mandatory) होगा. चाहे वे नए हों या पुराने. इस फैसले से कई वर्षों से पढ़ाई कर रहे अध्यापकों के सामने चिंता बढ़ गई थी. क्योंकि कई शिक्षक पहले बिना टीईटी पास किए ही पढ़ाते आ रहे थे.

रिवीजन याचिका दाखिल कर सकती है योगी सरकार

सीएम योगी के निर्देश के बाद अब बेसिक शिक्षा विभाग जल्द ही सुप्रीम कोर्ट में रिवीजन याचिका दाखिल करने की तैयारी कर रहा है. इसका मकसद साफ है- पुराने अध्यापकों को अनावश्यक परेशानी से बचाना. सीएम ने यह भी कहा है कि पुराने टीचर्स समय समय पर सरकार की तरफ से अच्छी ट्रेनिंग प्राप्त करते रहे हैं और अपने काम में पूरी निष्ठा से लगे हुए हैं.

TET यानी Teacher Eligibility Test एक ऐसा परीक्षा है जिसे पास करना जरूरी होता है ताकि कोई व्यक्ति स्कूल में शिक्षक बन सके. अगर आप सरकारी स्कूल में शिक्षक बनना चाहते हैं, तो पहले आपको टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) पास करना होगा.

यह भी पढ़ें: बिहार के कॉलेज से Google पहुंचीं प्रतिष्ठा, BTech कंप्यूटर साइंस नहीं इस ब्रांच में लिया एडमिशन

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel