11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SSC Phase 13 Admit Card 2025 OUT: एसएससी सिलेक्शन पोस्ट फेज-13 का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

SSC Phase 13 Admit Card 2025 OUT: एसएससी ने सिलेक्शन पोस्ट फेज-13 भर्ती परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. अभ्यर्थी इसे आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा 29 अगस्त को कम्प्यूटर आधारित मोड में होगी, जिसमें कुल 59,500 उम्मीदवार शामिल होंगे.

SSC Phase 13 Admit Card 2025 OUT: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने.क्शन पोस्ट फेज-13 भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अपना प्रवेश पत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर/यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन करना होगा. आयोग ने परीक्षार्थियों को सलाह दी है कि वे परीक्षा केंद्र में ले जाने के लिए एडमिट कार्ड की एक अतिरिक्त कॉपी भी अपने पास सुरक्षित रखें.

29 अगस्त को होगी परीक्षा

एसएससी की ओर से सिलेक्शन पोस्ट फेज-13 परीक्षा का आयोजन 29 अगस्त 2025 को किया जाएगा. इस बार कुल 59,500 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. उम्मीदवारों के लिए यह परीक्षा कम्प्यूटर आधारित मोड (CBT) में होगी.

एग्जाम पैटर्न

इस भर्ती परीक्षा का आयोजन तीन स्तरों पर किया जाएगा- मैट्रिक स्तर, उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तर और स्नातक एवं उससे ऊपर की न्यूनतम योग्यता वाले पदों के लिए. प्रत्येक स्तर की परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनका अधिकतम अंक 200 होगा. प्रश्नपत्र को चार खंडों में बांटा गया है- जनरल इंटेलिजेंस, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश लैंग्वेज, प्रत्येक में 25-25 प्रश्न होंगे. उम्मीदवारों को परीक्षा पूरी करने के लिए 60 मिनट का समय मिलेगा. मूल्यांकन प्रणाली के अनुसार, प्रत्येक सही उत्तर पर 2 अंक मिलेंगे जबकि गलत उत्तर पर 0.5 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी. परीक्षा कम्प्यूटर आधारित मोड में होगी और प्रश्नपत्र हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों माध्यमों में उपलब्ध रहेगा.

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • उम्मीदवार सबसे पहले ssc.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर दिए गए Admit Card लिंक पर क्लिक करें.
  • लॉगिन पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालें.
  • एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
  • डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट निकाल लें.

यह भी पढ़ें: Success Story: “तुम Google के लायक नहीं हो”- इंटरव्यू में मजाक उड़ाने वालों को लड़की ने Google में नौकरी पाकर दिया करारा जवाब

यह भी पढ़ें: Success Story: नोएडा की पहली महिला DM, जिन्होंने ट्रिगर से थामी सिस्टम की कमान

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel