13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RSSB Patwari Admit Card 2025: पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड यहां, 17 अगस्त को Exam

RSSB Patwari Admit Card 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) को पटवारी भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे. परीक्षा 17 अगस्त को दो शिफ्ट में होगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से SSO ID या एप्लिकेशन नंबर व जन्मतिथि दर्ज कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. समय पर सेंटर पहुंचना अनिवार्य है.

RSSB Patwari Admit Card 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने पटवारी भर्ती परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख की घोषणा कर दी है. आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, Rajasthan Patwari Admit Card 2025 का लिंक 13 अगस्त 2025 को आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर सक्रिय किया जाएगा. यह परीक्षा 17 अगस्त 2025 को दो शिफ्ट में आयोजित होगी.

भर्ती में कुल पद (RSSB Patwari Admit Card 2025:)

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 3,705 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिनमें 3,183 पद नॉन-TSP क्षेत्र और 522 पद TSP क्षेत्र के लिए हैं.

  • पहली शिफ्ट: सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
  • दूसरी शिफ्ट: दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक

यह भी पढें- IIM Bangalore की नई पहल, इन कैंडिडेट्स के लिए शुरू किया नया Course, यहां से करें Apply

RSSB Patwari Admit Card 2025 कैसे डाउनलोड करें?

  • उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए RSSB की आधिकारिक वेबसाइट या SSO पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं.
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • SSO ID और पासवर्ड या एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंट आउट लें
  • सलाह दी जाती है कि उम्मीदवार एडमिट कार्ड की 2-3 कॉपियां जरूर निकाल लें.

एडमिट कार्ड में शामिल जानकारी (RSSB Patwari Admit Card 2025)

Rajasthan Patwari Admit Card 2025 में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का पता, शिफ्ट टाइमिंग और अन्य जरूरी निर्देश शामिल होंगे. साथ ही, उम्मीदवारों को परीक्षा में दी गई उत्तर पुस्तिका की कार्बन कॉपी सुरक्षित रखनी होगी, जिसे अंतिम परिणाम प्रक्रिया पूरी होने तक संभालकर रखना जरूरी है.

जरूरी निर्देश (RSSB Patwari Admit Card 2025)

  • एडमिट कार्ड के साथ मान्य फोटो पहचान पत्र और हाल ही की पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है.
  • मोबाइल, स्मार्टवॉच या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की अनुमति नहीं होगी.
  • उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना होगा.
  • परीक्षा शुरू होने से 1 घंटा पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे, उसके बाद एंट्री नहीं मिलेगी.

यह भी पढ़ें- Independence Day 2025 Anchoring Script in Hindi: स्वतंत्रता दिवस पर मंच संचालन ऐसे करें, स्टेज पर होगी चमक

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel