RPSC SI Telecom Admit Card 2025: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) की तरफ से टेलीकॉम एसआई भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गया है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनवोड कर सकते हैं. इस वैकेंसी के लिए परीक्षा का आयोजन 9 नवंबर 2025 को होगा. इस भर्ती के माध्यम से कुल 98 पदों पर भर्तियां होंगी.
इस भर्ती में आवेदन प्रक्रिया 28 नवंबर 2024 से शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 27 दिसंबर 2024 तक का समय दिया गया था. इस भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गया है. एडमिट कार्ड नीचे दिए स्टेप्स से चेक कर सकते हैं.
RPSC SI Telecom Admit Card 2025: ऐसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिखाई दे रहे “Admit Card” सेक्शन पर क्लिक करें.
- अब “RPSC SI Telecom Admit Card 2025” लिंक को खोजें और उस पर क्लिक करें.
- लॉगिन पेज पर जाकर अपनी Application ID, Date of Birth और Captcha Code भरें.
- सभी जानकारी सही भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें.
- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- उसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें.
RPSC SI Telecom Admit Card 2025 Download Link
इन बातों का रखें ध्यान
एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो आईडी प्रूफ (जैसे Aadhaar Card, PAN Card या Voter ID) लेकर जाएं. परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग समय से कम से कम 30 मिनट पहले पहुंचें. एडमिट कार्ड पर दी गई सभी जानकारी जैसे नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र आदि को ध्यान से जांच लें. मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और कैलकुलेटर परीक्षा हॉल में ले जाना मना है.
इस भर्ती के तहत कुल 98 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं. परीक्षा का आयोजन 9 नवंबर 2025 को किया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें, क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: इनकम टैक्स ट्रेनिंग के वक्त आया रिजल्ट, चमका ‘हुनर’ का टैलेंट, बन गईं IAS
राजस्थान में SI के लिए क्या योग्यता है?
राजस्थान में सब इंस्पेक्टर (SI) बनने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) पास होना जरूरी है. साथ ही उम्मीदवार की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा, फिजिकल फिटनेस टेस्ट और लिखित परीक्षा दोनों में पास होना अनिवार्य है. आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट दी जाती है.
राजस्थान में एसआई की सैलरी कितनी है?
राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर की सैलरी लेवल-11 पे मेट्रिक्स के अनुसार होती है, जिसमें शुरुआती वेतन लगभग 37,800 से 1,19,700 प्रति माह तक होता है. इसमें ग्रेड पे 4,200 के साथ DA, HRA और अन्य भत्ते शामिल होते हैं. कुल मिलाकर शुरुआती इन-हैंड सैलरी करीब 50,000 से 60,000 प्रति माह तक होती है.
राजस्थान SI में कितने पेपर होते हैं?
राजस्थान SI भर्ती की लिखित परीक्षा में कुल दो पेपर होते हैं. पहला पेपर General Hindi का होता है और दूसरा General Knowledge & General Science का. दोनों पेपर 200-200 अंकों के होते हैं और हर पेपर की अवधि 2 घंटे होती है. इन दोनों के बाद फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू भी लिया जाता है.
राजस्थान पुलिस में सबसे बड़ी पोस्ट कौन सी है?
राजस्थान पुलिस विभाग में सबसे बड़ी पोस्ट Director General of Police (DGP) की होती है. यह राज्य पुलिस का सर्वोच्च पद है. DGP पूरे राज्य की पुलिस फोर्स का प्रमुख होता है और कानून व्यवस्था, प्रशासनिक कार्यों व सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालता है. यह पद Indian Police Service (IPS) कैडर के अधिकारी को दिया जाता है.

