22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएसआईआर यूजीसी नेट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

CSIR UGC NET December 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से सीएसआईआर यूजीसी नेट के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है. इस परीक्षा का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए यह अच्छा मौका है. इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट- csirnet.nta.nic.in पर जाना होगा.

CSIR UGC NET December 2025: जो उम्मीदवार CSIR UGC NET 2025 के लिए तैयारी कर रहे हैं, वे अब आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर शुरू हो चुकी है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते आवेदन करें ताकि किसी भी तरह की तकनीकी परेशानी न हो.

रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर 2025 है और आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2025 तय की गई है. अगर आवेदन में कोई गलती हो जाती है तो उसे सुधारने का समय 29 अक्टूबर 2025 तक दिया गया है.

CSIR UGC NET Eligibility: कौन कर सकता है अप्लाई?

CSIR UGC NET में शामिल होने के लिए उम्मीदवार के पास मास्टर डिग्री होना जरूरी है और न्यूनतम अंक 55 प्रतिशत होने चाहिए. अपीयरिंग उम्मीदवार भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. आयु सीमा की बात करें तो सामान्य उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष है.

वहीं PhD या असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है. यह सुनिश्चित करता है कि सभी योग्य उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हो सकें और आगे रिसर्च या अकादमिक करियर की दिशा में कदम बढ़ा सकें.

CSIR UGC NET 2025 ऐसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले ब्राउजर में csirnet.nta.nic.in खोलें.
  • होमपेज पर “Apply Online” या “Registration” लिंक पर क्लिक करें.
  • अगर आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो “New Registration” पर क्लिक करें.
  • अब अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, ईमेल, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करें.
  • सफल रजिस्ट्रेशन के बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा.
  • सभी जानकारी भरने और फीस जमा करने के बाद फॉर्म को फाइनल सबमिट करें.

CSIR UGC NET December 2025 Application यहां डायरेक्ट अप्लाई करें.

एग्जाम डिटेल्स

CSIR UGC NET दिसंबर 2025 की परीक्षा 18 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा की अवधि 180 मिनट यानी 3 घंटे की होगी. परीक्षा की दो शिफ्टें होंगी. पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे शुरू होगी और दोपहर 12 बजे तक चलेगी. दूसरी शिफ्ट शाम 3 बजे से शुरू होगी और 6 बजे तक जारी रहेगी. परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी और उम्मीदवारों को समय प्रबंधन पर ध्यान देना होगा ताकि सभी प्रश्न पूरे कर सकें.

यह भी पढ़ें: स्मार्ट स्टडी में टेक्नोलॉजी का तड़का, टीचर्स के लिए जरूरी हैं ये 4 AI Tools

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel