CLAT 2026: आप बारहवीं के बाद खुद को क्लैट यूजी 2026 में शामिल होने के लिए तैयार कर रहे हैं, तो आपके पास अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए सिर्फ 30 दिन बचे हैं. टेस्ट का आयोजन 7 दिसंबर, 2025 को होगा. अब समय आ गया है कि आप एक विशेष रणीनीति के साथ अपनी तैयारी को आगे बढ़ायें. नये विषयों को शुरू करने की बजाय अभ्यास और मॉक टेस्ट पर फोकस करें.
पैटर्न और मैथड को लेकर स्पष्ट रहें
यह ऑफलाइन मोड में आयोजित होने वाला टेस्ट है, जिसमें 120 अंक के कुल 120 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे. टेस्ट की अवधि 2 घंटे होगी. इस टेस्ट में लीगल रीजनिंग (कानूनी तर्क) और करेंट अफेयर्स/जीके (सामान्य ज्ञान) को काफी महत्व दिया जाता है, इसलिए इसे अच्छे से तैयार करें. इसके अलावा इंग्लिश लैंग्वेज, लॉजिकल रीजनिंग, क्वांटिटेटिव टेक्नीक्स भी इस टेस्ट का अहम हिस्सा हैं, तो इन्हें भी अच्छे से तैयार करें.
विषयवार रणनीति बनाएं और आगे बढ़ें
इंग्लिश लैंग्वेज सेक्शन समग्र पेपर में 20 प्रतिशत का वेटेज रखता है. एक अंग्रेजी अखबार रोज पढ़ें, कॉम्प्रिहेंशन पैसेज का अभ्यास करें और अपनी शब्दावली में सुधार करें. भारतीय संविधान, न्यायिक व्यवस्था, न्यायालय, कानून मंत्रालय एवं केंद्रीय मंत्रिमंडल की ओर से आये बड़े फैसलों, नये बनाये गये कानून के बारे में पढ़ें और रिवीजन के लिए छोटे नोट्स तैयार करते चलें. लीगल रीजनिंग एवं लॉजिकल रीजनिंग क्लैट टेस्ट में बेहद अहम सेक्शन हैं और क्रमश 25 और 20 प्रतिशत वेटेज रखते हैं. कानूनी अनुच्छेदों को समझने पर काम करें और अपने विश्लेषणात्मक कौशल को निखारने के लिए कानूनी तर्क प्रश्नों का अभ्यास करें.
अभ्यास और शॉर्ट नोट्स को दें अधिक महत्व
करेंट अफेयर्स और जीके सेक्शन के लिए भी 25 प्रतिशत वेटेज निर्धारित है. इस सेक्शन के लिए भी किसी प्रतिष्ठित दैनकि अखबार को चुनें और उससे राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय समसामयिक घटनाओं के नोट्स बनायें. वर्तमान घटनाक्रम से नियमित तौर पर खुद को अपडेट रखें. जनरल नॉलेज के सेक्शन के लिए इन अंतिम हफ्तों में समसामयिक मामलों पर गंभीर नजर रखें. भारत और दुनिया की महत्वपूर्ण समसामयिक घटनाओं, कला और संस्कृति, अंतरराष्ट्रीय मामलों, सतत महत्व की ऐतिहासिक घटनाओं और कानूनी मामलों से संबंधित अपडेट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए हर दिन कम से कम एक से दो घंटे का समय निर्धारित करना अहम है. जितना संभव हो उतने अधिक क्लैट सैंपल पेपर, पुराने प्रश्न पत्र और मॉक टेस्ट हल करने का प्रयास करें. इससे आपका न केवल आत्मविश्वास बढ़ेगा, बल्कि टेस्ट के लिए तय समय के लिहाज से आप टाइम मैनेजमेंट भी सीख सकेंगे. साथ ही अपने कमजोर और मजबूत क्षेत्रों को समझने के लिए आपको प्रत्येक क्लैट प्रश्न पत्र या मॉक टेस्ट का विश्लेषण करना चाहिए. क्वांटिटेटिव सेक्शन के लिए 10 प्रतिशत वेटेज है और इसमें 10 से 14 प्रश्न आ सकते हैं. यह मुख्य रूप से गणित के प्रश्नों पर केंद्रित है. हर दिन कम से कम 20 प्रासंगिक प्रश्न हल करने का लक्ष्य रखें.
यह भी पढ़ें : NID DAT 2026 : एनआईडी से करना है बीडेस, एंट्रेंस के लिए करें अप्लाई
जरूरी टिप्स
- अगले चार सप्ताह का एक मुकम्मल स्टडी प्लान बनाएं और उस पर गंभीरता से अमल करें.
- प्रतिदिन कम से कम 6 से 8 घंटे पढ़ें और प्रश्नों को हल करने का अभ्यास करें.
- प्रत्येक विषय के मूल सिद्धांतों पर काम करें. अपना बेसिक मजबूत करें.
- ऐसे जीके सप्लीमेंट् पढ़ें, जिनका उद्देश्य आपको प्रश्नों को समझने में मदद करना हो.
- अंतिम 10 दिनों में प्रतिदिन मॉक टेस्ट दें और अपनी कमियो पर काम करें.
- मूलमंत्र: दो मॉक टेस्ट और गहन विश्लेषण इस 30-दिन के शेड्यूल का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होना चाहिए.

