CGBSE Supplementary Result 2025 OUT: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है. इस खबर का इंतजार छात्रों को था, जिन्होंने मुख्य परीक्षा में कम अंक या फेल होने के बाद सप्लीमेंट्री परीक्षा दी थी. अब छात्र आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. यहां CGBSE Supplementary Result 2025 OUT डाउनलोड करने के बारे में देखें.
CGBSE Supplementary Result 2025 OUT: कब हुई थी परीक्षा?
CGBSE सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025 जुलाई माह में आयोजित की गई थी. इसमें वे छात्र शामिल हुए थे, जो मुख्य परीक्षा में एक या अधिक विषयों में पास नहीं हो पाए थे. बोर्ड ने यह अवसर इसलिए दिया ताकि छात्र अपना साल बर्बाद न करें और दोबारा पास होकर आगे की पढ़ाई जारी रख सकें.
इसे भी पढ़ें- NBEMS NEET PG 2025 CutOFF: नीट पीजी के बाद इन Courses में एडमिशन, ऐसे चेक करें CUTOFF और पाएं सीट
CGBSE Supplementary Result 2025 OUT: रिजल्ट कैसे देखें?
छात्र आसानी से ऑनलाइन अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर “Supplementary Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रोल नंबर और आवश्यक जानकारी भरें.
- सबमिट करने के बाद स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा.
- छात्र इसे डाउनलोड कर सकते हैं और भविष्य के लिए प्रिंटआउट भी ले सकते हैं.
CGBSE Supplementary Result 2025 OUT: आगे का कदम
रिजल्ट आने के बाद अब छात्र आगे की पढ़ाई या करियर की योजना बना सकते हैं. 10वीं के छात्र 11वीं कक्षा में प्रवेश लेंगे, जबकि 12वीं पास करने वाले छात्र कॉलेज, प्रोफेशनल कोर्स या प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर सकते हैं. सप्लीमेंट्री परीक्षा पास करना इस बात का प्रमाण है कि मेहनत और सही तैयारी से सफलता दोबारा पाई जा सकती है.
इसे भी पढ़ें- JAC 10 Compartment Time Table 2025: झारखंड बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट एग्जाम सीट देखें, इस दिन से होगी शुरुआत

