10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JAC 10 Compartment Time Table 2025: झारखंड बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट एग्जाम टाइम टेबल देखें, इस दिन से शुरुआत

JAC 10 Compartment Time Table 2025: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 का टाइम टेबल जारी कर दिया है. जिन छात्रों की मुख्य परीक्षा में एक या दो विषय छूट गए थे, वे इस परीक्षा में शामिल होकर पास हो सकते हैं. ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर पूरी डेट शीट देखी जा सकती है.

JAC 10 Compartment Time Table 2025: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है. जिन विद्यार्थियों को एक या दो विषयों में पासिंग मार्क्स नहीं मिल पाए थे, उनके लिए यह परीक्षा सुनहरा अवसर है. अब छात्र आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाकर अपना टाइम टेबल (JAC 10 Compartment Time Table 2025) देख सकते हैं.

JAC 10 Compartment Time Table 2025: परीक्षा की तारीखें

झारखंड बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 23 अगस्त 2025 से 29 अगस्त 2025 तक आयोजित की जाएगी. इसमें छात्र अधिकतम दो विषयों की परीक्षा दे सकेंगे. परीक्षाएं दो शिफ्ट में होंगी-

  • पहली शिफ्ट सुबह 9:45 से दोपहर 1:00 बजे तक
  • दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक.

इसे भी पढ़ें- NBEMS NEET PG 2025 CutOFF: नीट पीजी के बाद इन Courses में एडमिशन, ऐसे चेक करें CUTOFF और पाएं सीट

JAC 10th Compartment Exam Time Table 2025

तिथिपहली शिफ्ट (9:45 am – 1 pm)दूसरी शिफ्ट (2 pm – 5:15 pm)
23 अगस्त 2025कॉमर्स / होम साइंसआईटी एवं वोकेशनल, उर्दू
25 अगस्त 2025हिंदी (A, B)विज्ञान
26 अगस्त 2025संस्कृतसामाजिक विज्ञान
28 अगस्त 2025गणितपंचपरगानिया, संथाली, खोरठा, खड़िया, मुंडारी
29 अगस्त 2025इंग्लिशसंगीत

JAC 10 Compartment Time Table 2025: छात्र करें ये काम

  • छात्रों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 9 बजे तक पहुंचना होगा.
  • परीक्षा से पहले 30–40 मिनट पहले पहुंचने की सलाह दी गई है ताकि किसी भी परेशानी से बचा जा सके.
  • एडमिट कार्ड और जरूरी दस्तावेज साथ रखना अनिवार्य है.

प्रैक्टिकल परीक्षा और इंटरनल असेसमेंट

कंपार्टमेंट परीक्षा के बाद प्रैक्टिकल परीक्षाएं 2 सितंबर से 8 सितंबर 2025 तक स्कूल स्तर पर करवाई जाएंगी. इसके अलावा, इंटरनल असेसमेंट और प्रैक्टिकल अंकों का ऑनलाइन अपलोड 3 सितंबर से 9 सितंबर 2025 तक किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- Sara या Saaniya Chandhok, ननद-भाभी में कौन है ज्यादा पढ़ी-लिखी? Degree देख आप भी चौंक जाएंगे!

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel