NBEMS NEET PG 2025 CutOFF: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET PG 2025) का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा का आयोजन 3 अगस्त 2025 को सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक देशभर के विभिन्न केंद्रों पर किया गया था. करीब 2.42 लाख मेडिकल ग्रेजुएट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे. अब उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in या nbe.edu.in पर अपना स्कोरकार्ड देख और डाउनलोड कर सकते हैं. यहां NBEMS NEET PG 2025 CutOFF और कोर्स के बारे में विस्तार से देखें.
इन कोर्स में मिलेगा एडमिशन (NBEMS NEET PG 2025 CutOFF)
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स इन मेडिकल साइंसेस (NBEMS) ने 3 अगस्त 2025 को NEET PG परीक्षा आयोजित की थी. यह परीक्षा मेडिकल कॉलेजों में एमडी (Doctor of Medicine), एमएस (Master of Surgery) और पीजी डिप्लोमा कोर्सेज में एडमिशन के लिए ली जाती है. इन कोर्सेज में प्रवेश पाने के लिए NEET PG परीक्षा पास करना जरूरी होता है.
NBEMS NEET PG 2025 CutOFF: स्कोरकार्ड कैसे चेक करें?
NEET PG 2025 स्कोरकार्ड देखने के लिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस इस प्रकार है-
- सबसे पहले NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं.
- होमपेज पर “NEET PG 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें.
- यहां अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
- सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- स्कोरकार्ड डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें.
इसे भी पढ़ें- NEET PG 2025 Result OUT: नीट पीजी रिजल्ट जारी, Scorecard ऐसे करें डाउनलोड
NBEMS NEET PG 2025 CutOFF: कटऑफ प्रतिशत
NEET PG रिजल्ट के साथ न्यूनतम कटऑफ भी जारी किया गया है. उम्मीदवारों को एडमिशन के लिए निर्धारित परसेंटाइल पूरा करना जरूरी है. कटऑफ हर साल परीक्षा की डिफिकल्टी लेवल, उम्मीदवारों की संख्या और उपलब्ध सीटों पर निर्भर करता है. यहां दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप कटऑफ की जानकारी कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- Sara या Saaniya Chandhok, ननद-भाभी में कौन है ज्यादा पढ़ी-लिखी? Degree देख आप भी चौंक जाएंगे!
NEET PG 2025 काउंसलिंग शेड्यूल
- NEET PG 2025 में सफल उम्मीदवारों को अब काउंसलिंग प्रक्रिया का इंतजार है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर काउंसलिंग शेड्यूल जारी करेगी.
- MCC 50% ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटों और राज्य कोटे की सीटों के लिए काउंसलिंग आयोजित करेगा.
- काउंसलिंग में हिस्सा लेने के लिए उम्मीदवारों को MCC की साइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
NEET PG 2025 स्कोरकार्ड और CutOFF लिस्ट देखें

