Board Exam Tips: सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं अगले साल यानी कि फरवरी महीने में 2026 में होगी. परीक्षा नजदीक है, ऐस में स्टूडेंट्स तैयारी में जुट गए हैं. छात्र तैयारी को लेकर रणनीति बना रहे हैं, जबकि स्कूल भी रिवीजन मोड में आ चुके हैं. बोर्ड परीक्षा में बेहतर स्कोर करने के लिए सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, बल्कि सही प्लानिंग, टाइम मैनेजमेंट और स्मार्ट प्रिपरेशन भी बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं, सीबीएसई परीक्षाओं में अच्छे मार्क्स लाने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
Board Exam Tips: सिलेबस और पैटर्न को अच्छी तरह समझें
सीबीएसई हर साल सैंपल पेपर और सिलेबस अपनी वेबसाइट पर जारी करता है. सबसे पहले पूरा सिलेबस डाउनलोड (CBSE Board Sample Paper) करें और समझें कि किन चैप्टर्स पर ज्यादा फोकस करना है. परीक्षा पैटर्न को समझने से यह पता चलता है कि किस तरह के सवाल कितने मार्क्स के आते हैं. सैंपल पेपर और पिछले साल के पेपर जरूर हल करें
Board Exam Tips: नोट्स बनाएं और रिवीजन टाइमटेबल सेट करें
छोटे, आसान और बुलेट पॉइंट्स में खुद के नोट्स बनाएं. रिवीजन के लिए रोज 1-2 घंटे का टाइम फिक्स रखें. कठिन चैप्टर्स को छोटे-छोटे हिस्सों में पढ़ें ताकि याद रखना आसान हो.
Board Exam Tips: फॉर्मूला, डायग्राम और मैप्स पर दें
स्टूडेंट्स साइंस, फिजिक्स, मैथमेटिक्स और जियोग्राफी जैसे विषयों में डायग्राम और मैप्स पर खास ध्यान दें. इनसे स्कोर बढ़ते भी हैं और गलती करने पर घटते भी हैं. ऐसे में फॉर्मूला शीट बनाएं और रोज 10 मिनट रिवाइज करें.
Board Exam Tips: हेल्दी रूटीन और माइंडसेट को बनाएं बैलेंस
नींद, हल्का व्यायाम और हेल्दी डाइट पढ़ाई के साथ जरूरी है. परीक्षा से पहले ज्यादा तनाव न लें, पॉजिटिव माइंडसेट स्कोर बढ़ाता है. हर 45-50 मिनट की पढ़ाई के बाद 10 मिनट का ब्रेक जरूर लें.
यह भी पढ़ें- CBSE Board Sample Paper 2026: 34 सवाल और सभी जरूरी, देखें बिजनेस स्टडीज का सैंपल पेपर

