24.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Sakshamta Pariksha 2025: तृतीय चरण की परीक्षा तिथि घोषित, फेल अभ्यर्थियों को फिर मिलेगा मौका

Bihar Sakshamta Pariksha 2025: बिहार सक्षमता परीक्षा 2025 का तृतीय चरण 23 से 25 जुलाई तक CBT मोड में होगा. फेल अभ्यर्थियों को बिना आवेदन फिर मौका मिलेगा. चौथे और पांचवें चरण के फॉर्म 12 जुलाई से भर सकते हैं. परीक्षा नियोजित शिक्षकों की स्थायी सेवा का रास्ता खोलती है.

Bihar Sakshamta Pariksha 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने सक्षमता परीक्षा 2025 के तृतीय चरण की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है. यह परीक्षा 23 से 25 जुलाई 2025 के बीच कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा स्थानीय निकाय के नियोजित शिक्षकों की योग्यता जांचने के लिए ली जाती है.

एडमिट कार्ड कब मिलेगा?

परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जारी किया जाएगा. उम्मीदवार पंजीकरण संख्या और पासवर्ड की मदद से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे.

चौथे और पांचवें चरण के लिए आवेदन की तारीख

सक्षमता परीक्षा के चौथे और पांचवें चरण के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 जुलाई 2025 से शुरू होंगे. आवेदन से जुड़ी विस्तृत जानकारी BSEB एक अलग अधिसूचना के जरिए देगा.

फेल हुए अभ्यर्थियों को राहत

जो अभ्यर्थी तृतीय चरण की परीक्षा में फेल हो जाते हैं, उन्हें चौथे और पांचवें चरण के लिए दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी. ऐसे उम्मीदवार केवल परीक्षा शुल्क का भुगतान करके अगली परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. यह फैसला अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

पांच चरणों में होगी परीक्षा

BSEB द्वारा आयोजित यह सक्षमता परीक्षा कुल 5 चरणों में पूरी होगी. जो अभ्यर्थी इस परीक्षा को सफलतापूर्वक पास कर लेंगे, उन्हें विशिष्ट शिक्षक का दर्जा मिलेगा और वे राज्य सरकार की स्थायी सेवा में शामिल हो सकेंगे.

ऐसे करें आवेदन

  • वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं.
  • “Apply Online for Sakshamta Exam 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  • नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि भरकर रजिस्ट्रेशन करें.
  • लॉगिन कर शैक्षणिक और व्यक्तिगत जानकारी भरें.
  • फोटो, हस्ताक्षर और दस्तावेज अपलोड करें.
  • शुल्क भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें.
  • प्रिंट आउट सुरक्षित रखें.

Also Read: General Knowledge: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में कब तक चला सकते हैं पेट्रोल-डीजल कारें? जानिए नियम

Also Read: बरसने से पहले गरजते क्यों हैं बादल? आसमान से भयानक आवाज का सच जो आप नहीं जानते!

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

किसानों की आमदनी

किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार को क्या करना चाहिए


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub