Bihar Board Sakshamta Exam 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने सक्षमता परीक्षा, 2025 (चतुर्थ) की तिथियों की घोषणा कर दी है. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस वार्ता में बताया कि यह परीक्षा 23 से 25 सितंबर तक आयोजित की जाएगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 6 सितंबर से 11 सितंबर 2025 तक चलेगी.
आवेदन और सत्यापन प्रक्रिया
शिक्षक अभ्यर्थियों को अपने जिले में ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा. इन आवेदनों का सत्यापन 13 सितंबर तक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) द्वारा किया जाएगा. सत्यापन के बाद परीक्षा में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवारों का प्रवेश पत्र 17 सितंबर को जारी होगा.
रिजल्ट जारी, जानें पिछली परीक्षा का हाल
बिहार बोर्ड ने सक्षमता परीक्षा, 2025 (तृतीय) और डीएलएड पाठ्यक्रम का रिजल्ट जारी कर दिया है. तृतीय सक्षमता परीक्षा 23 से 25 जुलाई 2025 के बीच हुई थी, जिसमें 24,436 शिक्षक अभ्यर्थी शामिल हुए. इनमें से 7,893 अभ्यर्थी सफल हुए, यानी 32.30% का पास प्रतिशत रहा.
- कक्षा 1–5 : 29.04% सफल
- कक्षा 6–8 : 52.66% सफल
- कक्षा 9–10 : 55.20% सफल
- कक्षा 11–12 : 51.37% सफल
क्या है सक्षमता परीक्षा?
सक्षमता परीक्षा बिहार में कार्यरत शिक्षकों के लिए आयोजित की जाती है. इसका उद्देश्य है शिक्षकों की विषयगत और शिक्षण दक्षता का आकलन करना. परीक्षा में सफल होने वाले शिक्षक आगे नियुक्ति या पदोन्नति के अवसर प्राप्त करते हैं.
कब और कहां मिलेगी जानकारी
अभ्यर्थी आवेदन और प्रवेश पत्र से जुड़ी सभी जानकारी बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं. बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा पारदर्शिता और कड़ाई से आयोजित होगी.
यह भी पढ़ें: British Population in India: आजादी के समय भारत में कितने थे अंग्रेज? आंकड़े जानकर चौंक जाएंगे

