28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CIPET JEE 2025 Registration: सिपेट क्या है और सिपेट से किन कोर्सेज में मिलता है एडमिशन?

Cipet Online Form 2025 News in Hindi: सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ने 7 फरवरी 2025 को CIPET JEE 2025 के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया है. CIPET JEE 2025 आवेदन पत्र का लिंक cipet.gov.in पर उपलब्ध है.

Cipet Online Registration 2025 News in Hindi: सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ने 7 फरवरी 2025 को CIPET JEE 2025 के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया है. CIPET JEE 2025 आवेदन पत्र का लिंक cipet.gov.in पर उपलब्ध है. CIPET JEE 2025 आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 29 मई 2025 है. प्राधिकरण ने आधिकारिक वेबसाइट cipet.gov.in पर CIPET JEE 2025 अधिसूचना जारी की. CIPET संयुक्त प्रवेश परीक्षा CIPET परिसरों में विभिन्न डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्सेज में प्रवेश के लिए आयोजित की जाएगी. प्राधिकरण 8 जून 2025 को CIPET JEE 2025 परीक्षा आयोजित करेगा.

कैंडिडेट्स को सीपेट के लिए आवेदन करने से पहले CIPET JEE 2025 पात्रता मानदंड अवश्य जांचना चाहिए. CIPET JEE आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन मोड में उपलब्ध होगा. परीक्षा के लिए एलिजिबिल उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा. अधिकारी चयनित उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग सह प्रवेश पत्र जारी करेंगे.

CIPET JEE 2025: इन कोर्सेज में मिलता है एडमिशन

क्रमांककोर्स
1प्लास्टिक प्रोसेसिंग और परीक्षण में स्नातकोत्तर डिप्लोमा
2प्लास्टिक मोल्ड डिजाइन में पोस्ट डिप्लोमा (CAD/CAM के साथ)
3प्लास्टिक मोल्ड प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा
4प्लास्टिक प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा.

Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले

CIPET JEE 2025 – पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria)

कार्यक्रम का नाम पात्रता मानदंड)आयु सीमा 
प्लास्टिक प्रसंस्करण और परीक्षण में स्नातकोत्तर डिप्लोमा(Postgraduate Diploma in Plastic Processing and Testing)उम्मीदवारों को विज्ञान में तीन साल की पूर्णकालिक डिग्री प्राप्त करनी चाहिए. अंतिम परीक्षा में उपस्थित होने वाले और परिणाम की उम्मीद करने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.कोई आयु सीमा नहीं है.
CAD/CAM के साथ प्लास्टिक मोल्ड डिजाइन में पोस्ट डिप्लोमा(Post Diploma in Plastic Mould Design with CAD/CAM)उम्मीदवारों को मैकेनिकल/प्लास्टिक/पॉलिमर/टूल/प्रोडक्शन/मेक्ट्रोनिक्स/ऑटोमोबाइल/टूल एंड डाई मेकिंग/पेट्रोकेमिकल्स/इंडस्ट्रियल/इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी या DPMT/DPT (CIPET) या समकक्ष में पूर्णकालिक, 3 वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त करना चाहिए. अंतिम परीक्षा में उपस्थित होने वाले और परिणाम की उम्मीद करने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.कोई आयु सीमा नहीं है.
प्लास्टिक मोल्ड प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा(Diploma in Plastic Mould Technology)उम्मीदवारों को कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए. अंतिम परीक्षा में उपस्थित होने वाले और परिणाम की उम्मीद करने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.कोई आयु सीमा नहीं है.
प्लास्टिक प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा(Diploma in Plastic Technology)उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। अंतिम परीक्षा में उपस्थित होने वाले और परिणाम की उम्मीद करने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.कोई आयु सीमा नहीं है.

सिपेट प्रवेश परीक्षा के रजिस्ट्रेशन कैसे करें? (CIPET JEE 2025 Registration 2025)

CIPET JEE (CIPET संयुक्त प्रवेश परीक्षा) 2025 के लिए पंजीकरण करने के लिए इन चरणों का पालन करें:

  • CIPET JEE 2025 के लिए पंजीकरण करने के लिए आधिकारिक CIPET JEE वेबसाइट www.cipet.gov.in पर जाएं 
  • अब नया पंजीकरण या पंजीकरण टैब पर क्लिक करें
  • आपको अपना नाम, ईमेल पता, मोबाइल नंबर आदि जैसी बुनियादी जानकारी प्रदान करने के लिए कहा जाएगा.
  • डिटेल भरने के बाद आपको ईमेल या एसएमएस के माध्यम से पंजीकरण संख्या और पासवर्ड प्राप्त होगा. इसे भविष्य में उपयोग के लिए सुरक्षित रखें
  • पंजीकरण करने के बाद पंजीकरण के दौरान प्राप्त क्रेडेंशियल (ईमेल/मोबाइल और पासवर्ड) का उपयोग करके लॉग इन करें
  • अपना व्यक्तिगत, शैक्षणिक और संपर्क विवरण दर्ज करके आवेदन पत्र पूरा करें.
  • आप जिस कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसे चुनें, जैसे कि पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा, पोस्ट डिप्लोमा या डिप्लोमा प्रोग्राम.
  • पोर्टल पर उल्लिखित विनिर्देशों के अनुसार अपनी फोटो, हस्ताक्षर और अन्य आवश्यक दस्तावेजों (जैसे, शैक्षिक प्रमाण पत्र, पहचान प्रमाण) की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करें.
  • उपलब्ध सूची से अपना पसंदीदा परीक्षा केंद्र स्थान चुनें
  • आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन भुगतान विधियों जैसे क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या अन्य उपलब्ध भुगतान मोड के माध्यम से किया जा सकता है.
  • सबमिट करने से पहले आवेदन पत्र में आपके द्वारा भरी गई सभी जानकारी की समीक्षा करें.

Also Read: RRB JE CBT 1 Result 2025 OUT: रेलवे जेई सीबीटी-1 परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें