31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट: झारखंड से 40956 विद्यार्थी पास, छात्रों के मुकाबले 5.49% अधिक छात्राएं सफल

सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट: झारखंड से 40956 विद्यार्थी पास, छात्रों के मुकाबले 5.49% अधिक छात्राएं सफल

रांची: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को 10वीं के साथ 12वीं की बोर्ड परीक्षा का भी रिजल्ट जारी कर दिया है. इस वर्ष झारखंड से कुल 41355 विद्यार्थियों (24341 छात्र व 17014 छात्राएं) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा (साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स) के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. जबकि, परीक्षा में कुल 40956 विद्यार्थी (24039 छात्र और 16917 छात्राएं) शामिल हुए. इनमें से कुल 36746 विद्यार्थी (21023 छात्र और 15723 छात्राएं) अपने-अपने संकाय में सफल हुए हैं. झारखंड से सीबीएसइ 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 89.72% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. झारखंड से सीबीएसइ 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 92.94% छात्राएं सफल हुई हैं, जबकि 87.45% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. यानी छात्रों के मुकाबले 5.49% अधिक छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं. 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से पांच अप्रैल तक हुई थीं.

पटना रीजन का कुल पास प्रतिशत 85.47

सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा में पटना रीजन (झारखंड और बिहार) से कुल 85.47% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इनमें सीबीएसइ से मान्यता प्राप्त सरकारी स्कूल से 84.34%, निजी स्कूलों से 91.65%, जवाहर नवोदय विद्यालय से 98.36% और केंद्रीय विद्यालय संगठन से 97.89% विद्यार्थी सफल हुए हैं. जबकि, निजी स्तर पर बोर्ड की परीक्षा देनेवाले 19.31% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं.

बीते वर्ष से 2.25 लाख ज्यादा विद्यार्थी शामिल

देश-विदेश के विभिन्न स्कूलों से इस वर्ष सीबीएसइ 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 16,96,349 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 16,80,256 विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन देश भर से हुआ था. 16,60,511 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. इनमें से 14,50,174 विद्यार्थी सफल रहे. देश भर से 87.33% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. वर्ष 2022 की तुलना में इस वर्ष 2,25,145 अधिक विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे. वर्ष 2022 में 14,44,341 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. इनमें से 14,35,366 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 13,30,662 विद्यार्थी सफल हुए थे. विद्यार्थियों का पास प्रतिशत 92.71% रहा था. वहीं, 2019 की तुलना में इस वर्ष 3.93% ज्यादा विद्यार्थी सफल हुए हैं. बोर्ड ने पूर्व कोविड अवधि का भी आंकलन जारी किया है. इसके तहत देश भर में 12वीं के विद्यार्थियों का पास प्रतिशत 87.33% है. वहीं, 2019 में विद्यार्थियों का पास प्रतिशत 83.40% था.

बीते वर्ष से दोगुना विद्यार्थी कंपार्टमेंट परीक्षा में होंगे शामिल

इस वर्ष 12वीं रिजल्ट के बाद 125705 (7.57%) विद्यार्थी कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होंगे. यह संख्या 2022 से की तुलना में दोगुनी है. 2022 में रिजल्ट के बाद 67743 (4.72%) परीक्षार्थी कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए चिह्नित किये गये थे.

15 फरवरी 2024 से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं

सीबीएसइ ने सत्र 2022-2024 में शामिल विद्यार्थियों के लिए बोर्ड परीक्षा की घोषणा कर दी है. 15 फरवरी, 2024 से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा शुरू होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें