19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Film से मिली प्रेरणा, BDS की डिग्री छोड़कर बन गए आईपीएस

IPS Success Story: वरुण कुमार तमिलनाडु के रहने वाले हैं. वे 2011 के बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. उन्हें आईपीएस बनने की प्रेरणा एक फिल्म से मिली. आईपीएस बनने से पहले वे उन्होंने बीडीएस की पढ़ाई पूरी की है. आइए, जानते हैं उनकी सफलता की कहानी.

IPS Success Story: UPSC निकालने के बाद उम्मीदवारों की चर्चा तो खूब होती है, लेकिन अफसर बनने के बाद भी कई अधिकारी अपने काम और फैसलों से सुर्खियां बटोरते हैं. ऐसे ही हैं तमिलनाडु के 2011 बैच के IPS ऑफिसर वरुण कुमार. इन दिनों इनकी खूब चर्चा होती है. 

IPS Success Story: बीडीएस की पढ़ाई

वरुण कुमार तमिलनाडु के रहने वाले हैं. शुरुआती पढ़ाई कैंपियन हायर सेकेंडरी स्कूल से की. पिता अर्थशास्त्र के प्रोफेसर और मां गृहिणी हैं. वहीं उनका भाई यूएसए में कार्यरत है. वरुण ने चेन्नई के रागास डेंटल कॉलेज से BDS की पढ़ाई की है. 

IPS Success Story: फिल्म से मिली प्रेरणा

IPS वरुण कुमार की कहानी खास इसलिए भी है क्योंकि उनका अफसर बनने का सपना एक फिल्म से जुड़ा है. साल 2003 में उन्होंने तमिल फिल्म ‘कखा कखा’ देखी, जिसने उन्हें सिविल सेवाओं की ओर प्रेरित किया. देश के लिए कुछ करने की इच्छा तो पहले से थी, लेकिन इस फिल्म ने उनकी दिशा तय कर दी. 

IPS Success Story: UPSC का सफर

  • तैयारी की शुरुआत 2007 से हुई
  • UPSC CSE पास करने में लगा 4 साल का संघर्ष
  • कई बार असफलता मिली, लेकिन कभी हार नहीं मानी
  • माता-पिता ने हर कदम पर पूरा सहयोग दिया

IPS Success Story: माता-पिता के साथ से बढ़े आगे

आज IPS वरुण कुमार न सिर्फ अपने काम बल्कि अपने स्पष्ट और सख्त रुख के लिए भी जाने जाते हैं. उन्होंने कम उम्र में ही बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. वह बताते हैं कि उनके माता-पिता को उनके निर्णयों पर कभी संदेह नहीं हुआ और वे मेरे साथ खड़े रहे. 

यह भी पढ़ें- Success Story: पिता चलाते हैं किराना दुकान, बेटी बनेगी अफसर, UPSC में हासिल की 106वीं रैंक

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel