IIT JOB Placement 2025 in Hindi: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी, IIT (Indian Institutes of Technology) देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में से हैं. हर साल लाखों छात्र यहां एडमिशन का सपना देखते हैं, लेकिन सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, जॉब प्लेसमेंट भी IITs को खास बनाता है. ऐसे में 2025 में एडमिशन लेने वाले छात्रों के मन में ये सवाल जरूर होगा कि कौन-सी ब्रांच सबसे ज्यादा प्लेसमेंट देती है? आइए जानें यहां विस्तार से जिससे आपको एडमिशन लेने में आसानी रहेगी.
IIT JOB Placement 2025: करोड़ों का पैकेज यहां से
IITs में हर साल प्लेसमेंट सीजन नवंबर-दिसंबर से शुरू होता है. बड़ी-बड़ी टेक कंपनियां, स्टार्टअप्स, विदेशी संस्थान और सरकारी एजेंसियां यहां से टॉप टैलेंट को हायर करती हैं. कई स्टूडेंट्स को करोड़ों के पैकेज भी मिलते हैं. कंप्यूटर साइंस ब्रांच से गूगल और एप्पल जैसी टाॅप कंपनियों में जाॅब ऑफर होते हैं.
यह भी पढ़ें- BTech Admission 2025: IIT और NIT की Cutoff कितनी रहेगी? जान जाएंगे तो टाॅप Branch में मिल जाएगा Admission
सबसे ज्यादा प्लेसमेंट देने वाली ब्रांच: Computer Science (CSE)
अगर बात करें हाईएस्ट प्लेसमेंट की, तो Computer Science Engineering (CSE) का नाम सबसे ऊपर आता है. टॉप कंपनियों जैसे Google, Microsoft, Amazon, Apple, Flipkart, आदि का सीधा रुझान CSE छात्रों की ओर होता है.
- स्टूडेंट्स को भारत के साथ-साथ इंटरनेशनल ऑफर भी मिलते हैं.
- CSE ग्रेजुएट्स को 50 लाख से 2 करोड़ तक के सालाना पैकेज मिल चुके हैं.
IIT JOB Placement 2025: Electrical और Electronics Engineering
Electrical Engineering (EE) और Electronics and Communication (ECE) भी काफी डिमांड में हैं. इन ब्रांचों में जाने वाले छात्रों को कोर कंपनियों के साथ-साथ सॉफ्टवेयर सेक्टर में भी जॉब मिल जाती है.
- टॉप रिक्रूटर्स- Qualcomm, Texas Instruments, Intel, Samsung R&D
- एवरेज पैकेज- 18 लाख से 35 लाख सालाना.
Mechanical और Civil Engineering: क्या मिलती है अच्छी नौकरी?
हालांकि Mechanical और Civil Engineering ब्रांच भी जरूरी हैं, लेकिन इनमें प्लेसमेंट रेट कंपेरेटिवली थोड़ा कम होता है. Core सेक्टर की कंपनियों की संख्या सीमित होती है. पैकेज भी CSE या EE की तुलना में कम होता है. PSU (Public Sector Undertakings) में जॉब पाने के लिए ये ब्रांच फायदेमंद होती हैं.
IIT JOB Placement 2025: कहां ज्यादा पैसा?
IIT Bombay और IIT Delhi और अन्य संस्थानों की रिपोर्ट्स के अनुसार, बीटेक की टाॅप ब्रांच का पैकेज इस प्रकार है-
ब्रांच | एवरेज पैकेज (INR) | हाईएस्ट पैकेज (INR) |
CSE | 30-45 लाख | 1.8 करोड़ तक. |
EE/ECE | 20-35 लाख | 80 लाख तक. |
ME/CE | 8-12 लाख | 20 लाख तक. |
IIT JOB Placement 2025: कौन-सी ब्रांच आपके लिए सही?
अगर आपका लक्ष्य केवल हाई सैलरी और जॉब प्लेसमेंट है तो CSE सबसे अच्छा विकल्प है. लेकिन अगर आपका इंटरेस्ट कोर इंजीनियरिंग में है और आप PSUs या रिसर्च सेक्टर में जाना चाहते हैं तो EE, ME या CE भी बेहतर विकल्प हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें- CUET DU First Cut Off 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी की पहली कटऑफ लिस्ट जारी, Seat बचाने के लिए करें ये काम