10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोज कितने घंटे पढ़ना चाहिए? 90% छात्र नहीं जानते Topper बनने का ये फॉर्मूला

अधिकतर छात्र सोचते हैं कि जितनी ज्यादा देर पढ़ेंगे, उतनी जल्दी टॉपर बनेंगे. लेकिन सच यह है कि पढ़ाई की क्वालिटी और कंसिस्टेंसी घंटों से ज्यादा मायने रखती है. रोज कितने घंटे पढ़ना चाहिए (How Many Hours Should a Student Study) इसका सही जवाब जानकर आप भी स्मार्ट स्टडी करके टॉप कर सकते हैं.

How Many Hours Should a Student Study: आज के समय में हर छात्र टॉपर बनना चाहता है लेकिन बहुत से स्टूडेंट्स को ये नहीं पता होता कि रोज कितने घंटे पढ़ाई करना सही होता है. कुछ छात्र दिन-रात किताबों में रहते हैं तो कुछ सिर्फ कुछ घंटों में ही पूरी तैयारी करना चाहते हैं. असल सवाल यह है कि क्या ज्यादा घंटों तक पढ़ना ही सफलता की गारंटी है? कई रिसर्च और टॉपर्स की स्ट्रैटेजी बताती है कि पढ़ाई की क्वालिटी (Quality) समय (Time) से ज्यादा अहम होती है. आइए जानते हैं इस सवाल का सही जवाब कि रोज कितने घंटे पढ़ना चाहिए? के बारे में.

1 दिन में कितने घंटे पढ़ना चाहिए?

How Many Hours Should a Student Study में सबसे पहले आपको टाइम मैनेजमेंट करना जरूरी है. हर छात्र की सीखने की क्षमता अलग होती है. किसी को 3 घंटे में समझ आता है तो किसी को 6 घंटे भी लग सकते हैं. इसीलिए अपने लिए सही स्टडी प्लान बनाएं, न कि दूसरों की कॉपी करें.

यह भी पढ़ें- KL Rahul और Ravindra Jadeja की पत्नियों में कौन है ज्यादा पढ़ी-लिखीं? ऐसी है Athiya-Rivaba की एजुकेशन जर्नी

टॉपर रोज कितने घंटे पढ़ते हैं? 

NCERT Learning Guidelines और अन्य रिपोर्ट्स के मुताबिक, टॉपर्स का फोकस घंटों की गिनती पर नहीं बल्कि यह होता है कि उन्होंने उस दिन क्या नया सीखा और कितनी प्रैक्टिस की. लेकिन अगर एक सामान्य स्टूडेंट की बात करें तो क्लास 10–12 के छात्र: रोजाना 5–6 घंटे की स्मार्ट स्टडी सही मानी जाती है. UPSC/NEET/JEE जैसे एग्जाम की तैयारी के लिए 10 से 12 घंटे की पढ़ाई सही मानी जाती है. वहीं कुछ बच्चे 6 से 8 घंटे की गाइडेड और फोकस्ड स्टडी के साथ सफल हो जाते हैं. महत्वपूर्ण यह है कि आप डेली टाइम टेबल बनाएं और उसमें लगातार लगे रहने (Consistency) की जरूरत है.

घंटे से अधिक जरूरी है प्लानिंग

How Many Hours Should a Student Study में सिर्फ लंबा वक्त किताबों में बिताने से कुछ नहीं बल्कि सही प्लानिंग जरूरी है. यहां आप टिप्स देखें-

  • 45-50 मिनट पढ़ें, फिर 10 मिनट का ब्रेक लें (Pomodoro Technique).
  • रोज का टारगेट सेट करें – कितने टॉपिक खत्म करने हैं.
  • रिवीजन के लिए भी समय रखें – रोजाना पढ़े गए टॉपिक को दोहराएं.

यह भी पढ़ें- IIT और NIT में कितना खर्च आता है? जान जाएंगे तो Admission में होगी आसानी

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel