Celebrity Education in Hindi 2025: भारतीय क्रिकेटर्स की लाइफस्टाइल और उनके परिवार हमेशा चर्चा में रहते हैं, खासकर जब बात उनकी पत्नियों की हो. KL राहुल की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और रविंद्र जडेजा की पत्नी और गुजरात से भाजपा विधायक रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) दोनों ही अपने-अपने फील्ड में कामयाब और पढ़ी-लिखी महिलाएं हैं. एक तरफ ग्लैमर और फिल्मी दुनिया है तो दूसरी तरफ राजनीति और सामाजिक सेवाओं का रास्ता. इन दोनों की एजुकेशनल जर्नी कई युवाओं के लिए प्रेरणादायक बन चुकी है. आइए जानते हैं दोनों में कौन है ज्यादा पढ़ी-लिखी (Athiya Shetty vs Rivaba Jadeja) और उनके बारे में विस्तार से.
आथिया शेट्टी की शिक्षा (Athiya Shetty Education Qualification)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आथिया शेट्टी का जन्म मुंबई में हुआ और उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई Cathedral & John Connon School और American School of Bombay से की. उन्हें शुरू से एक्टिंग में दिलचस्पी थी. इसके बाद उन्होंने New York Film Academy (NYFA) से Filmmaking और Liberal Arts में ग्रेजुएशन किया. पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने एक्टिंग की टेक्निकल और क्रिएटिव ट्रेनिंग भी ली. KL राहुल और आथिया ने 23 जनवरी 2023 को खंडाला स्थित सुनील शेट्टी के फार्महाउस में बेहद प्राइवेट तरीके से शादी की.
यह भी पढ़ें- IIT और NIT में कितना खर्च आता है? जान जाएंगे तो Admission में होगी आसानी
रिवाबा जडेजा की शिक्षा और करियर (Rivaba Jadeja Education)
रिवाबा जडेजा का जन्म 5 सितंबर 1990 को गुजरात में हुआ. उनके पिता बिजनेसमैन हैं और मां रेलवे अधिकारी रह चुकी हैं. उन्होंने राजकोट से स्कूलिंग के बाद Atmiya Institute of Technology and Science से Mechanical Engineering में डिग्री हासिल की. 2022 में उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव जीता और जामनगर उत्तर सीट से विधायक बनीं. रविंद्र और रिवाबा की शादी 17 अप्रैल 2016 को राजकोट में हुई थी. इस शादी में भी सिर्फ करीबी लोग शामिल हुए थे.
दोनों की कहानी प्रेरणादायक (Athiya Shetty vs Rivaba Jadeja)
अगर शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो दोनों ही महिलाएं पढ़ी-लिखी (Athiya Shetty vs Rivaba Jadeja) और प्रभावशाली हैं. आथिया ने इंटरनेशनल लेवल पर एक्टिंग की पढ़ाई की है, वहीं रिवाबा ने इंजीनियरिंग की डिग्री लेकर राजनीति में अपना नाम कमाया है. दोनों की जर्नी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है.
यह भी पढ़ें- क्या है DIKSHA और SWAYAM? अब घर बैठे पढ़ाई हुई और आसान, यहां से करें शुरुआत | E-learning Platform for Students 2025

