21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Certificate Course: एक्सपोर्ट-इंपोर्ट में करें सर्टिफिकेट कोर्स, मोटी कमाई के साथ विदेश घूमने का मौका

Certificate Course: आज के दौर में इंपोर्ट-एक्सपोर्ट तेजी से बढ़ता करियर विकल्प बन चुका है. इसमें युवाओं को अच्छी कमाई के साथ विदेशों में काम और घूमने का अनुभव भी मिलता है. इसी को ध्यान में रखते हुए IIFT दिल्ली अक्टूबर 2025 से एक्सपोर्ट-इंपोर्ट मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने जा रहा है, जो ग्लोबल करियर चाहने वालों के लिए बेहतरीन अवसर है.

Certificate Course: आज के समय में अंतरराष्ट्रीय व्यापार यानी इंपोर्ट-एक्सपोर्ट का क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है. इसमें करियर बनाने वाले युवाओं को न सिर्फ मोटी कमाई का मौका मिलता है बल्कि विदेश यात्रा और वैश्विक स्तर पर काम करने का अनुभव भी हासिल होता है. अगर आप भी इस क्षेत्र में कदम रखना चाहते हैं तो इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (IIFT) आपके लिए शानदार अवसर लेकर आया है.

Certificate Course in IIFT: ऑन कैंपस कोर्स

IIFT (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) दिल्ली अक्टूबर 2025 से सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन एक्सपोर्ट-इंपोर्ट मैनेजमेंट (CPEIM) शुरू करने जा रहा है. यह ऑन-कैंपस कोर्स खास तौर पर उन छात्रों और प्रोफेशनल्स के लिए डिजाइन किया गया है जो अंतरराष्ट्रीय बाजार, लॉजिस्टिक्स, ट्रेड और इंटरनेशनल बिजनेस के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं.

इस कोर्स की खासियत यह है कि यह सिर्फ सैद्धांतिक ज्ञान तक सीमित नहीं है बल्कि इसमें प्रैक्टिकल नॉलेज और केस स्टडीज भी शामिल होंगी ताकि छात्र वास्तविक बिजनेस सिचुएशंस को समझ सकें. कोर्स की डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट- iift.ac.in पर जाना होगा.

Certificate Course in IIFT Export Import यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.

ग्लोबल मार्केट में करियर

इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन डिग्री होना जरूरी है. खासतौर पर यह कोर्स कामकाजी पेशेवरों, नए उद्यमियों और उन युवाओं के लिए बेहतर विकल्प है जो ग्लोबल मार्केट में अपना करियर बनाना चाहते हैं. प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह से मेरिट आधारित होगी जिसमें उम्मीदवार की प्रोफाइल, शैक्षणिक योग्यता और कार्यानुभव को ध्यान में रखा जाएगा.

इस कोर्स के लिए आवेदन करना बेहद आसान है. इच्छुक उम्मीदवारों को IIFT की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन की आखिरी तारीख और अन्य जानकारी भी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी. इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर आवेदन करें और सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना न भूलें.

यह भी पढ़ें: OpenAI ने IIT मद्रास से मिलाया हाथ, बांटे जाएंगे 5 लाख फ्री ChatGPT लाइसेंस

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel