21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Robotics और AI में करियर, BTech का ये कोर्स कैसे बनेगा Future Key? Expert से समझें

BTech CSE Robotics and Artificial Intelligence (AI): Robotics और Artificial Intelligence (AI) आने वाले समय में करियर की बड़ी चाबी मानी जा रही है. अब कई यूनिवर्सिटीज ने BTech in Robotics and AI कोर्स शुरू किया है. यह कोर्स छात्रों को मशीन लर्निंग, ऑटोमेशन और स्मार्ट टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में विशेषज्ञ बनाता है, जिससे बेहतर जॉब अवसर खुलते हैं.

BTech CSE Robotics and Artificial Intelligence (AI): आज की दुनिया में टेक्नोलाॅजी इतनी तेजी से बदल रही है कि जिनसे हर फील्ड में बदलाव देखने को मिल रहे हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और रोबोटिक्स ऐसी फील्ड हैं जिनसे भविष्य की इंडस्ट्री और समाज का चेहरा बदलने वाला है. ऐसे समय में सही कोर्स और सही यूनिवर्सिटी चुनना हर स्टूडेंट के लिए आवश्यक है. अगर आप भी 12वीं के बाद बीटेक कोर्स की ओर रुख कर रहे हैं तो बीटेक में कई स्पेशल ब्रांच और जाॅब ट्रेंड को देखते हुए कोर्स ऑफर किए जा रहे हैं. इसलिए इस आर्टिकल में आपको रोबोटिक्स और AI में करियर को BTech का कौन सा कोर्स सेलेक्ट कर शुरू कर सकते हैं. जानें एक्सपर्ट और Lovely Professional University (LPU) के Vice President डाॅ अमन मित्तल से.

BTech में अभी क्या ट्रेंड में है? (BTech in Hindi)

BTech कोर्स की डिमांड पर प्रश्न के उत्तर में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के Vice President डाॅ अमन मित्तल (Dr. Aman Mittal) ने बताया कि AI और रोबोटिक्स का क्षेत्र आज दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रहा है. इस फील्ड में दुनियाभर में इंजीनियरों की डिमांड बढ़ रही है. ऐसे में स्टूडेंट्स को इंडस्ट्री ओरिएंटेड कोर्स सेलेक्ट करके अपने करियर को आगे बढ़ाना चाहिए.

स्टूडेंट्स के लिए क्या बेहतर है? (BTech in Hindi)

अगर कोई स्टूडेंट Robotics और Artificial Intelligence में करियर को आगे ले जाना चाहता है जोकि समय की डिमांड भी है. ऐसे स्टूडेंट्स के लिए बीटेक में कई नए और ट्रेंडिंग कोर्स में फोकस करना चाहिए क्योंकि रोबोटिक्स इंजीनियर (Robotics Engineer) और डेटा साइंटिस्ट (Data Scientist) आदि की कुछ प्रोफाइल पर अच्छे सैलरी पर जाॅब ऑफर हो रही हैं.

Btech Cse Robotics And Artificial Intelligence
Btech cse robotics and artificial intelligence की सांकेतिक तस्वीर (pc-freepik and self)

BTech CSE Robotics and Artificial Intelligence (AI) क्या है?

डाॅ अमन मित्तल (Dr. Aman Mittal) ने BTech CSE Robotics and Artificial Intelligence (AI) के प्रोग्राम को लेकर बताया कि हमारा उद्देश्य छात्रों को केवल टेक्नोलॉजी यूजर नहीं, बल्कि इनोवेटर बनाना है. यह प्रोग्राम छात्रों को भविष्य की इंडस्ट्री की जरूरतों के लिए पूरी तरह तैयार करता है. यह प्रोग्राम चार साल का है और इसमें छात्रों को शुरुआत से लेकर एडवांस लेवल तक ले जाया जाता है. इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग, कंप्यूटर विजन, ऑटोमेशन और रोबोटिक्स पर फोकस कराया जाता है.

कैसे ले सकते हैं एडमिशन? (How to get Admission)

  • BTech CSE Robotics and Artificial Intelligence (AI) प्रोग्राम में एडमिशन के लिए कैंडिडेट का 12वीं (Physics, Mathematics और English) में कम से कम 60 प्रतिशत अंक होना आवश्यक हैं.
  • LPUNEST या JEE Main जैसे एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर प्रवेश होता है.
  • योग्य छात्रों के लिए स्कॉलरशिप और फाइनेंशियल हेल्प की भी व्यवस्था है.
Btech Cse Robotics And Artificial Intelligence (Ai)
पढ़ाई करती स्टूडेंट की सांकेतिक तस्वीर (pc-freepik) btech cse robotics and artificial intelligence (ai)

करियर गाइडेंस: छात्रों के लिए कहां हैं जाॅब?

AI और रोबोटिक्स का क्षेत्र आज दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रहा है. यह कोर्स छात्रों को सीधे उन स्किल्स से लैस करता है, जिनकी जरूरत आने वाले 10–15 सालों में सबसे अधिक होगी. इस प्रोग्राम से पास-आउट स्टूडेंट्स इन क्षेत्रों में करियर बना सकते हैं:

  • रोबोटिक्स इंजीनियर
  • AI/ML इंजीनियर
  • कंप्यूटर विजन स्पेशलिस्ट
  • डेटा साइंटिस्ट
  • ऑटोमेशन और कंट्रोल सिस्टम एक्सपर्ट
  • रिसर्च एवं डेवलपमेंट.

Start-ups और Research के लिए भी हैं अवसर

LPU छात्रों को न सिर्फ जॉब-रेडी बनाता है बल्कि उन्हें स्टार्ट-अप और रिसर्च के लिए भी प्रेरित करता है. यही कारण है कि हमारे ग्रेजुएट्स भारत और विदेश दोनों जगह सफल करियर बना रहे हैं.

Btech Cse Robotics And Artificial Intelligence (Ai)
बीटेक स्टूडेंट की सांकेतिक तस्वीर (pc-freepik) btech cse robotics and artificial intelligence (ai)

क्या करें स्टूडेंट्स? (BTech CSE Admission in Hindi)

अगर कोई छात्र भविष्य में टेक्नोलाॅजी की सबसे एडवांस वर्ल्ड (Advanced world) का हिस्सा बनना चाहता है तो यह प्रोग्राम उसके लिए सही विकल्प है. हालांकि स्टूडेंट्स को उनके अपनी स्ट्रीम और इंट्रेस्ट के अनुसार करियर में आगे बढ़ना चाहिए. अगर कोई बीटेक करना चाहता है और ट्रेंडिंग ब्रांच में करियर का स्कोप देख रहा है तो ऐसे कोर्स उनके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- NCERT Course: बोर्ड एग्जाम की तैयारी करें NCERT के फ्री कोर्स से, Students को सर्टिफिकेट भी मिलेगा

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel