BTech Career Choice: आज के डिजिटल दौर में जब टेक्नोलॉजी हर क्षेत्र में तेजी से बढ़ रही है तो Artificial Intelligence (AI) और Data Science (DS) जैसी ब्रांचें इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए आकर्षक करियर विकल्प बन चुकी हैं. BTech Career Choice के समय अक्सर छात्रों के मन में यह सवाल आता है कि AI और Data Science में बेहतर क्या है? इस लेख में हम आपको इन दोनों ब्रांच के बारे में पूरी जानकारी देंगे जैसे- सिलेबस, स्कोप, सरकारी कॉलेज, सैलरी और कौन-सी ब्रांच किसके लिए सही है. आइए जानते हैं Artificial Intelligence vs Data Science के बारे में विस्तार से.
Artificial Intelligence (AI) में बीटेक (Artificial Intelligence vs Data Science)
BTech Career Choice में AI एक ऐसी फील्ड है जिसमें मशीनों को इंसानों की तरह सोचने, समझने और निर्णय लेने के लिए सक्षम बनाया जाता है. इसमें मुख्य रूप से Machine Learning, Deep Learning, Natural Language Processing (NLP), Robotics जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं.
टॉप सरकारी कॉलेज (BTech Career Choice)
BTech Career Choice | कोर्स |
IIT Hyderabad | BTech in AI |
IIIT Hyderabad | BTech in AI & ML |
NIT Warangal | CSE with AI Specialization |
Data Science (Artificial Intelligence vs Data Science)
BTech Career Choice में Data Science का काम है डेटा को कलेक्ट कर उसका विश्लेषण करना और उससे व्यवसाय के लिए उपयोगी जानकारी निकालना. इसमें Statistics, Data Analytics, SQL, Python, Machine Learning आदि सिखाया जाता है.
टॉप सरकारी कॉलेज (Artificial Intelligence vs Data Science)
कॉलेज | कोर्स |
IIT Madras | BS in Data Science |
IIT Guwahati | CSE with DS specialization |
IIIT Bangalore | MTech in Data Science |
दोनों में क्या है बेस्ट? (AI vs Data Science)
फीचर्स | Artificial Intelligence | Data Science |
स्कोप | मशीन लर्निंग, ऑटोमेशन, रोबोटिक्स | डेटा एनालिटिक्स, रिपोर्टिंग, पूर्वानुमान |
प्रोग्रामिंग | Python, Java, C++ | Python, R, SQL |
प्लेसमेंट रेट | 90%+ (IITs/IIITs) | 88–92% (IITs) |
औसत पैकेज | ₹23–28 LPA | ₹20–25 LPA |
कौन सी ब्रांच आपके लिए? (Artificial Intelligence vs Data Science)
BTech Career Choice में अगर आप मशीनों पर काम करके अपने करियर को उड़ान देना चाहते हैं और टेक्नोलॉजी की जड़ों में रुचि रखते हैं तो AI आपके लिए सही है. वहीं यदि आप आंकड़ों से काम करना पसंद करते हैं और डेटा से निर्णय निकालने में रुचि है तो Data Science आपके लिए बेहतर ऑप्शन है.
नोट- Artificial Intelligence vs Data Science की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी गई है. कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि एडमिशन या कोर्स से पहले योग्यता, फीस व अन्य जानकारी के लिए संबंधित संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट जरूर देखें.