23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BTech Career Choice: AI या Data Science में क्या ज्यादा ब्राइट है? ऐसे मिलेगी High Salary

BTech Career Choice: AI और Data Science दोनों ही BTech की टॉप ब्रांच हैं लेकिन दोनों का फोकस अलग है. AI मशीनों को "सोचने" लायक बनाता है, जबकि Data Science डेटा से इनसाइट्स निकालता है. यदि आपका इंटरेस्ट रोबोटिक्स, ऑटोमेशन या एनालिटिक्स में है, तो ये तुलना आपके लिए बेहद जरूरी है.

BTech Career Choice: आज के डिजिटल दौर में जब टेक्नोलॉजी हर क्षेत्र में तेजी से बढ़ रही है तो Artificial Intelligence (AI) और Data Science (DS) जैसी ब्रांचें इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए आकर्षक करियर विकल्प बन चुकी हैं. BTech Career Choice के समय अक्सर छात्रों के मन में यह सवाल आता है कि AI और Data Science में बेहतर क्या है? इस लेख में हम आपको इन दोनों ब्रांच के बारे में पूरी जानकारी देंगे जैसे- सिलेबस, स्कोप, सरकारी कॉलेज, सैलरी और कौन-सी ब्रांच किसके लिए सही है. आइए जानते हैं Artificial Intelligence vs Data Science के बारे में विस्तार से.

Artificial Intelligence (AI) में बीटेक (Artificial Intelligence vs Data Science)

BTech Career Choice में AI एक ऐसी फील्ड है जिसमें मशीनों को इंसानों की तरह सोचने, समझने और निर्णय लेने के लिए सक्षम बनाया जाता है. इसमें मुख्य रूप से Machine Learning, Deep Learning, Natural Language Processing (NLP), Robotics जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं.

टॉप सरकारी कॉलेज (BTech Career Choice)

BTech Career Choiceकोर्स
IIT HyderabadBTech in AI
IIIT HyderabadBTech in AI & ML
NIT WarangalCSE with AI Specialization

Data Science (Artificial Intelligence vs Data Science)

BTech Career Choice में Data Science का काम है डेटा को कलेक्ट कर उसका विश्लेषण करना और उससे व्यवसाय के लिए उपयोगी जानकारी निकालना. इसमें Statistics, Data Analytics, SQL, Python, Machine Learning आदि सिखाया जाता है.

टॉप सरकारी कॉलेज (Artificial Intelligence vs Data Science)

कॉलेजकोर्स
IIT MadrasBS in Data Science
IIT GuwahatiCSE with DS specialization
IIIT BangaloreMTech in Data Science

दोनों में क्या है बेस्ट? (AI vs Data Science)

फीचर्सArtificial IntelligenceData Science
स्कोपमशीन लर्निंग, ऑटोमेशन, रोबोटिक्सडेटा एनालिटिक्स, रिपोर्टिंग, पूर्वानुमान
प्रोग्रामिंगPython, Java, C++Python, R, SQL
प्लेसमेंट रेट90%+ (IITs/IIITs)88–92% (IITs)
औसत पैकेज₹23–28 LPA₹20–25 LPA

कौन सी ब्रांच आपके लिए? (Artificial Intelligence vs Data Science)

BTech Career Choice में अगर आप मशीनों पर काम करके अपने करियर को उड़ान देना चाहते हैं और टेक्नोलॉजी की जड़ों में रुचि रखते हैं तो AI आपके लिए सही है. वहीं यदि आप आंकड़ों से काम करना पसंद करते हैं और डेटा से निर्णय निकालने में रुचि है तो Data Science आपके लिए बेहतर ऑप्शन है.

नोट- Artificial Intelligence vs Data Science की जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी गई है. कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि एडमिशन या कोर्स से पहले योग्यता, फीस व अन्य जानकारी के लिए संबंधित संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट जरूर देखें.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीखने की प्रक्रिया जारी है। स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार तक सभी पहलुओं पर शुभम की अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel