Best NEET PG Branch: नीट पीजी पास कर लेना सिर्फ पहला कदम है, लेकिन इसके बाद सबसे बड़ा सवाल उम्मीदवारों के मन में यही आता है – कौन सी ब्रांच में स्पेशलाइजेशन करें, जिससे कमाई भी अच्छी हो और डिमांड भी बनी रहे. भारत में मेडिकल पोस्ट ग्रेजुएट सीटें सीमित होने के कारण हर साल कड़ा मुकाबला होता है. लेकिन मार्केट ट्रेंड और रियलिटी की पड़ताल के बाद कुछ स्पेशलाइजेशन ऐसे सामने आते हैं, जिनमें करियर और कमाई दोनों का संतुलन है.
रेडियोलॉजी
नीट पीजी के टॉप रैंकर्स अक्सर इस फील्ड को चुनते हैं. रेडियोलॉजी में मेडिकल इमेज का विश्लेषण मुख्य काम है. सर्जरी के मुकाबले इसमें वर्क-लाइफ बैलेंस बेहतर है और टेली-रेडियोलॉजी के जरिए लचीले शेड्यूल और अच्छी कमाई का अवसर मिलता है.
डर्मेटोलॉजी
स्किन और सौंदर्य उपचारों की बढ़ती मांग के चलते डर्मेटोलॉजी ने हाल के वर्षों में लोकप्रियता हासिल की है. क्लिनिकल डर्मेटोलॉजी, ट्राइकोलॉजी, लेज़र थेरेपी और निजी प्रैक्टिस में करियर बनाने के मौके हैं। कम इमरजेंसी और हाई इनकम इसे पसंदीदा बनाते हैं.
जनरल मेडिसिन
जनरल मेडिसिन कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी और गैस्ट्रोएंटरोलॉजी जैसी सुपर-स्पेशलिटीज़ का गेटवे है. इसमें सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल, निजी प्रैक्टिस और मेडिकल कॉलेज में पढ़ाने के विकल्प मौजूद हैं.
एनेस्थिसियोलॉजी
सर्जिकल प्रक्रियाओं के लिए जरूरी होने के कारण एनेस्थिसियोलॉजिस्ट की मांग हमेशा रहती है. वर्किंग ऑवर्स अपेक्षाकृत कम होते हैं, जबकि कमाई संतोषजनक रहती है.
पीडियाट्रिक्स और कार्डियोलॉजी
पीडियाट्रिक्स में नैनोटॉलॉजी और पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी जैसी सुपर-स्पेशलिटी उभर रही हैं. वहीं, कार्डियोलॉजी भारत में सबसे अधिक कमाई वाले क्षेत्रों में से एक है. एंजियोप्लास्टी और पेसमेकर जैसी प्रक्रियाओं के कारण यह फील्ड चुनौतीपूर्ण और व्यस्त है, लेकिन इनाम भी बड़ा है.
यह भी पढ़ें: British Population in India: आजादी के समय भारत में कितने थे अंग्रेज? आंकड़े जानकर चौंक जाएंगे
यह भी पढ़ें: Success Story: कॉलेज छोड़ा, लेकिन बन गई सबसे कम उम्र की अरबपति! जानें कौन है ये शख्सियत

