Best MTech College: आज के समय में उच्च शिक्षा काफी डिमांड में है. ग्रेजुएशन के बाद स्टूडेंट्स मास्टर्स और पीएचडी तक की पढ़ाई करते हैं. इंजीनियरिंग के फील्ड में भी स्टूडेंट्स बीटेक करने के बाद एमटेक करते हैं. एमटेक कोर्स के लिए स्टूडेंट्स की पहली पसंद IIT या IISc जैसे संस्थान होते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एमटेक के लिए इन दोनों में से कौन सा बेस्ट ऑप्शन है? अगर नहीं तो आइए समझते हैं.
Best MTech College: आईआईटी स्टूडेंट ने बताया कौन सा है अच्छा ऑप्शन?
आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) में पढ़ने वाली गरिमा बांगरा (Garima Bangra) ने अपने एक वीडियो में बताया है कि आखिर एमटेक स्टूडेंट्स के लिए IISc या IIT में कौन सा विकल्प बेस्ट होता है. उन्होंने एक बातचीत में बताया कि IISC में रिसर्च को ज्यादा महत्व दिया जाता है. वहीं आईआईटी की बात करें तो यहां प्लेसमेंट को ज्यादा महत्व दिया जाता है.
IIT VS IISc: देखें कौन सा संस्थान है बेहतर विकल्प?
अगर किसी स्टूडेंट को अकैडमिक में जाना है तो बेशक उन्हें IISc से एमटेक का कोर्स करना चाहिए क्योंकि यहां पढ़ाई और रिसर्च पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है. ऐसे में उनके लिए पीएचडी का बेस तैयार होगा और उन्हें एक अच्छी लॉबी मिलेगी. वहीं अगर किसी स्टूडेंट को नौकरी के लिहाज से एमटेक करना है तो उन्हें IIT को चुनना चाहिए. IIT में पढ़ाई के साथ-साथ प्रैक्टिकल नॉलेज और समर इंटर्नशिप आदि भी कराई जाती है, जिससे स्टूडेंट पूरी तरह से नौकरी के लिए तैयार होते हैं. साथ ही IIT में प्लेसमेंट पर काफी ध्यान दिया जाता है. यहां का प्लेसमेंट भी तगड़ा होता है.
Who is Garima Bangra: कौन हैं गरिमा बांगरा?
गरिमा बांगरा (Garima Bangra) हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली हैं. गरिमा बांगर ने पहली बार में JEE Mains क्लियर किया था और दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में बीएससी कोर्स में एडमिशन लिया था. इसके बाद उन्होंने GATE परीक्षा के जरिए IIT Bombay में एडमिशन पाया. गरिमा अब पढ़ाई के साथ-साथ जेईई परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को मोटिवेट और गाइड भी करती हैं. साथ ही वे IIT Bombay की लाइफस्टाइल को लेकर भी वीडियोज बनाती हैं.
यह भी पढ़ें- MBA or Sarkari Naukri: कौन-सा ऑप्शन है ज्यादा फायदेमंद? यहां देखें

