MBA or Sarkari Naukri: ग्रेजुएशन के बाद स्टूडेंट्स के सामने सबसे बड़ा सवाल यह होता है कि MBA करें या सरकारी नौकरी की तैयारी करें. दोनों ही करियर के अच्छे विकल्प हैं और दोनों के अपने-अपने फायदे, चुनौतियां और फ्यूचर पॉसिबिलिटीज हैं. एक ओर MBA आपको कॉर्पोरेट सेक्टर में तेज ग्रोथ और अच्छी सैलरी का मौका देता है, वहीं दूसरी ओर सरकारी नौकरी से सेफ, स्टैबल और सोशल रिस्पेक्ट मिलती है.
आज के बदलते शिक्षा और रोजगार के माहौल में सही डीसीजन लेना आसान नहीं होता है, इसलिए स्टूडेंट्स के लिए जरूरी है कि वे अपनी रुचि, एलीजिबीलीटी और करियर के अवसर देखकर फैसला लेना चाहिए. आइए जानते हैं कि स्टूडेंट्स के लिए MBA or Sarkari Naukri में से कौन-सा ऑप्शन सही होगा.
MBA or Sarkari Naukri: एमबीए करने के क्या फायदे होते हैं?
MBA (मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) एक पोस्ट-ग्रेजुएशन डिग्री होती है, जिसमें छात्रों को बिजनेस और मैनेजमेंट से रिलेटेड पढ़ाई कराई जाती है. एमबीए में फाइनेंस, मार्केटिंग, ऑपरेशन, आईटी, बिजनेस एनलिटिक्स और HR जैसे कई स्पेशलाइजेशन होते हैं. MBA करने के बाद प्राइवेट कंपनियों और MNCs में नौकरी पाने की संभावनाएं बढ़ जाती है.
एमबीए कोर्स से मैनेजमेंट और लीडरशिप स्किल्स इम्प्रूव होती है. MBA करने के बाद बैंकिंग, IT, हेल्थकेयर और एजुकेशन के सेक्टर में करियर बना सकते हैं और साथ ही स्टूडेंट्स अपना खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं.
MBA or Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी के क्या फायदे होते हैं ?
सरकारी नौकरी सबसे सेफ और बेहतर करियर ऑप्शन होता है. इसमें UPSC, SSC, Banking, Railway और स्टेट एग्जाम जैसे कई विकल्प होते हैं. सरकारी नौकरी का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें फिक्स सैलरी और सारी सुविधाएं मिलती है. रिटायर होने के बाद भी पेंशन और अन्य लाभ भी मिलते हैं, जिससे भविष्य में कोई परेशानी नहीं होती है.
HRA, DA, TA, मेडिकल फैसिलिटी, छुट्टियां और कई सरकारी लाभ भी मिलते हैं. सरकारी नौकरी की तैयारी MBA जैसे कोर्स की तुलना में कम खर्च में की जा सकती है. सरकारी नौकरी में काम का समय फिक्स होता है, जिससे वर्क-लाइफ बैलेंस रहता है.
यह भी पढ़ें: 12वीं के बाद क्या करें, BBA या BCA? जानिए कौन-सा कोर्स आपके लिए बेहतर है

