Best Courses After 12th in Hindi: 12वीं के बाद करियर चुनना जिंदगी के सबसे अहम फैसलों में से एक होता है. खासकर तब जब स्टूडेंट टेक्नोलॉजी में करियर बनाना चाहते हों लेकिन उन्हें मैथ्स से डर लगता हो. ऐसे में कई स्टूडेंट्स सोचते हैं कि बिना मैथ्स के क्या टेक्नोलॉजी सेक्टर में कोई अच्छा करियर बन सकता है? तो यहां उन्हें बताएंगे कि भारत में कई ऐसे प्रोफेशनल कोर्स हैं जिन्हें आप बिना मैथ्स लिए कर सकते हैं और करियर को उड़ान दे सकते हैं.
Best Courses After 12th in Hindi: मैथ्स के बिना कोर्स
रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर मैथ्य के बगैर कुछ बेस्ट कोर्स (Best Courses After 12th in Hindi) की लिस्ट इस प्रकार हैं-
BCA (Bachelor of Computer Applications)
बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन (BCA) कोर्स 3 साल का होता है. BCA एक पॉपुलर कोर्स है जो कंप्यूटर एप्लिकेशन, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, वेब डेवलपमेंट, डेटाबेस आदि की जानकारी देता है.
- योग्यता: 12वीं किसी भी स्ट्रीम से (कुछ यूनिवर्सिटीज मैथ्स नहीं मांगती)
- करियर ऑप्शन: वेब डेवलपर, सॉफ्टवेयर डेवलपर, डेटा एनेलिस्ट
- सैलरी: 3 से 10 लाख तक सालाना.
Best Courses After 12th: BSc in Animation & Multimedia
बीएससी इन एनिमेशन एंड मल्टीमीडिया कोर्स में स्टूडेंट्स को एनिमेशन, ग्राफिक डिजाइनिंग, VFX, 3D डिजाइनिंग आदि की ट्रेनिंग दी जाती है. इसका ड्यूरेशन 3 साल का है.
- योग्यता: 12वीं किसी भी स्ट्रीम से
- करियर ऑप्शन: एनिमेटर, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर, गेम डिजाइनर
- सैलरी: 3 से 12 लाख तक सालाना.
यह भी पढ़ें- CUET UG Admission 2025: DU के Lady Irwin College में Admission कैसे लें? ऐसी रहती है CUTOFF
Best Courses After 12th: Bachelor of Design (BDes)
Best Courses After 12th: Bachelor of Design (BDes) कोर्स में फैशन डिजाइन, प्रोडक्ट डिजाइन, UI/UX, ग्राफिक डिजाइन जैसी टेक्निकल और क्रिएटिव फील्ड को कवर किया जाता है.
- ड्यूरेशन: 4 साल
- योग्यता: 12वीं किसी भी स्ट्रीम से
- करियर ऑप्शन: UI/UX Designer, Fashion Designer, Creative Director
- सैलरी: 5 से 20 लाख तक सालाना.
Bachelor of Mass Communication (BMC)
बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन कोर्स 3 साल का है. अगर आपको टेक्नोलॉजी और कम्युनिकेशन दोनों में रुचि है तो यह कोर्स एक बेहतरीन ऑप्शन है.
- योग्यता: 12वीं पास किसी भी स्ट्रीम से
- करियर ऑप्शन: Digital Content Creator, Tech Journalist, Media Planner
- सैलरी: 4 से 12 लाख सालाना.
Diploma in Web Development/App Development
इस कोर्स का ड्यूरेशन 6 महीने से 1 साल तक का है. अगर आप जल्दी जॉब चाहते हैं तो यह शॉर्ट टर्म कोर्स मोबाइल ऐप्स और वेबसाइट बनाने की ट्रेनिंग देता है.
- ड्यूरेशन: 6 महीने से 1 साल
- योग्यता: 12वीं पास
- करियर ऑप्शन: Freelance Developer, UI Developer, Tech Startup Roles
- सैलरी: 3 से 8 लाख तक सालाना.
Digital Marketing Course
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स सर्टिफिकेट और डिप्लोमा में उपलब्ध हैं. आज के डिजिटल युग में डिजिटल मार्केटिंग सबसे तेजी से बढ़ने वाला सेक्टर है. इसका ड्यूरेशन 3 से 12 महीने है.
- योग्यता: 12वीं पास (मैथ्स जरूरी नहीं)
- कैरियर ऑप्शन: SEO Expert, Social Media Manager, Performance Marketer
- सैलरी: 4 से 15 लाख तक सालाना.
नोट- Best Courses After 12th में बगैर मैथ्स वाले स्टूडेंट्स के लिए जानकारी रिपोर्ट्स और रिसर्च के आधार पर दी गई है. एडमिशन लेने से पहले एक बार ऑफिशियल वेबसाइट जरूर चेक करें.