Best Course for 12th Pass: बिहार बोर्ड परीक्षा समिति (BSEB) ने मंगलवार को 12वीं रिजल्ट (Bihar Board 12th Result 2025) की घोषणा की है. इस परीक्षा में 12.80 लाख छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 11,07,330 छात्रों ने सफलता प्राप्त की. हालांकि, कई छात्र ऐसे भी होंगे जिनके अंक अपेक्षाकृत कम आए होंगे या उन्होंने 50% अंक ही प्राप्त किए होंगे. ऐसे छात्र इस बात को लेकर चिंतित हो सकते हैं कि अब वे किस विषय में अपना करियर बनाएं या अच्छे कॉलेजों में प्रवेश मिल पाएगा या नहीं. ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है. कई ऐसे कोर्स उपलब्ध हैं, जिन्हें करके आप अपना शानदार करियर बना सकते हैं.
ये हैं 5 प्रमुख कोर्स, जिनमें आवेदन कर आप अपना करियर बना सकते हैं
Web Design: वेब डिजाइन
अगर आप 12वीं के बाद इस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो वेब डिजाइनिंग के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है. वेब डिजाइनिंग वर्तमान समय में तेजी से उभरता हुआ क्षेत्र है, जिसकी डिजिटल दुनिया में काफी मांग है. आज ज्यादातर बिजनेस और कंपनियों को एक प्रभावशाली वेबसाइट की जरूरत होती है. जिन छात्रों के पास क्रिएटिव डिजाइनिंग और टेक्निकल स्किल्स हैं, वे वेब डिजाइनिंग में अपना करियर बना सकते हैं.
Fashion Designing: फैशन डिजाइनिंग
अगर आप फैशन के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है. वर्तमान समय में इस क्षेत्र की मांग काफी बढ़ गई है. जिन छात्रों ने इसमें करियर बनाने का सोचा है, वे अब इस क्षेत्र में अपनी पहचान बना सकते हैं.
Air Hostess: एयर होस्टेस
अगर आप ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहते हैं तो एयर होस्टेस का कोर्स आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है. इस कोर्स को करने से पहले छात्रों के लिए इसके बारे में जानना बेहद जरूरी है. इस कोर्स के लिए आपके पास अच्छे कम्युनिकेशन स्किल्स, सेल्फ कॉन्फिडेंस और प्रोफेशनल बिहेवियर का होना आवश्यक है.
Event Management : इवेंट मैनेजमेंट
अगर आप इवेंट मैनेजमेंट में करियर बनाना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है, क्योंकि विभिन्न कंपनियों, म्यूजिक कंसर्ट्स और यहां तक कि शादियों में भी इवेंट मैनेजमेंट की काफी मांग है.
Photography and Cinematography: फोटोग्राफी और सिनेमेटोग्राफी
आजकल युवाओं में फोटोग्राफी और सिनेमेटोग्राफी के प्रति काफी रुचि देखने को मिलती है. कई बार ऐसा सुनने को मिलता है कि वे इसे सिर्फ शौकिया तौर पर करते हैं. लेकिन अगर वे इस क्षेत्र में रुचि रखते हैं तो इसे करियर के रूप में अपना सकते हैं, क्योंकि वर्तमान समय में इसकी मांग काफी बढ़ गई है. भारत में कई प्रतिष्ठित संस्थान, जैसे FTII पुणे और SRFTI कोलकाता, इस क्षेत्र में डिग्री और डिप्लोमा कोर्स उपलब्ध कराते हैं.
Also Read : Bihar Board 12th Result 2025: नालंदा की अंजलि सिंह ने बिहार बोर्ड में लहराया परचम, डॉक्टर बनने का सपना