11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bengal Board 12th Exam: पहली बार 12वीं कक्षा के 6.6 लाख छात्रों ने दी सेमेस्टर आधारित बोर्ड परीक्षा, देखें Details

Bengal Board 12th Exam: पश्चिम बंगाल में पहली बार कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा सेमेस्टर आधारित प्रारूप में कराई गई. इस ऐतिहासिक बदलाव में करीब 6.6 लाख छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया, जिनमें 56.03% लड़कियां थीं. नई शिक्षा नीति के अनुरूप आयोजित यह परीक्षा छात्रों पर दबाव कम करने और निष्पक्ष मूल्यांकन सुनिश्चित करने की दिशा में अहम कदम है.

Bengal Board 12th Exam: पश्चिम बंगाल की शिक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव करते हुए इस साल पहली बार कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं सेमेस्टर आधारित प्रारूप में कराई जा रही हैं. इस बदलाव से छात्रों की पढ़ाई और मूल्यांकन प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी एवं व्यवस्थित बनाने का प्रयास किया गया है. यहां आप Bengal Board 12th Exam के बारे में विस्तार से देखें.

Bengal Board 12th Exam: 6.6 लाख छात्र हुए शामिल

8 सितंबर को आयोजित इस परीक्षा में लगभग 6.6 लाख छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. इनमें से 56.03 प्रतिशत छात्राएं रहीं, जो राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में लड़कियों की बढ़ती भागीदारी को दर्शाता है.

इसे भी पढ़ें- IAS बनने के लिए 12वीं से तैयारी कैसे शुरू करें? Toppers भी फाॅलो करते हैं ये 5 स्ट्रेटजी | How to Become IAS Officer in Hindi

सेमेस्टर आधारित प्रणाली क्यों? (Bengal Board 12th Exam)

पश्चिम बंगाल उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष चिरंजीव भट्टाचार्य के अनुसार, नई राज्य शिक्षा नीति के अनुरूप यह कदम उठाया गया है. इस प्रणाली से छात्रों पर सालभर की पढ़ाई का दबाव कम होगा और उन्हें चरणबद्ध तरीके से मूल्यांकन का मौका मिलेगा.

Bengal Board 12th Exam: परीक्षा का आयोजन

कक्षा 11 में पहले से ही सेमेस्टर परीक्षा देने वाले छात्रों ने अब कक्षा 12वीं (तीसरा सेमेस्टर) की परीक्षा दी. यह परीक्षा 22 अगस्त से शुरू होकर 22 अगस्त तक चलेगी. परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से 11:15 बजे तक रखा गया है.

Bengal Board 12th Exam: सुरक्षा और व्यवस्था

  • पूरे राज्य में 2,106 परीक्षा केंद्र बनाए गए.
  • 122 केंद्रों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया.
  • नकल रोकने के लिए मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर प्रतिबंध लगाया गया.
  • अधिकारियों के अनुसार, किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- SSC CGL की तैयारी के लिए सबसे अच्छी किताब कौन सी है? ये बेस्ट बुक्स कराएंगी आपका अच्छा Score

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel