Bank Jobs 2025 : बैंक की नौकरी से जुड़ने के इच्छुक युवाओं के लिए देश के प्रतिष्ठित बैंकों ने नौकरी का पिटारा खोल दिया है. आप अगर पद के अनुसार तय पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं, तो निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्रक्रिया काे पूरा कर बैंकिंग सेक्टर में उज्जवल भविष्य की शुरुआत कर सकते हैं.
यूनियन बैंक में हैं अप्रेंटिस के 2691 पद
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अप्रेंटिस के 2691 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. अप्रेंटिस की अवधि एक वर्ष है.
आवश्यक योग्यता : 1 अप्रैल, 2021 या उसके बाद किसी भी विषय में स्नातक करनेवाले युवा आवेदन के पात्र हैं.
आयु सीमा : आयु 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया : ऑनलाइन एग्जाम, लोकल भाषा की जानकारी परीक्षण एवं मेडिकल टेस्ट के आधार पर चयन किया जायेगा. एक घंटे की ऑनलाइन परीक्षा में जनरल/ फाइनेंशियल अवेयरनेस, जनरल इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एंड रीजनिंग एप्टीट्यूड एवं कंप्यूटर नॉलेज के कुल 100 प्रश्न पूछे जायेंगे.
ऐसे करें आवेदन : ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
अंतिम तिथि : 5 मार्च, 2025.
विवरण देखें : https://www.unionbankofindia.co.in/pdf/Notification-for-Engagement-of-2691-Apprentices.pdf
बीओबी में अप्रेंटिस के 4000 पदों पर करें आवेदन
अप्रेंटिस एक्ट 1961 के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा ने अप्रेंटिस के 4000 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. अप्रेंटिस की अवधि 12 माह है. इन पदों के तहत झारखंड में 30, बिहार में 120, पश्चिम बंगाल में 153, दिल्ली में 172 एवं उत्तर प्रदेश में 558 पदों समेत अन्य राज्यों में अप्रेंटिस करने का मौका दिया जायेगा.
आवश्यक योग्यता : किसी भी विषय में स्नातक करनेवाले आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा : आयु 20 से 28 वर्ष के बीच.
चयन प्रक्रिया : ऑनलाइन एग्जामिनेशन, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं लोकल भाषा की जानकारी परीक्षण के आधार पर.
ऐसे करें आवेदन : पात्र उम्मीदवारों को सबसे पहले भारत सरकार के अप्रेंटिसशिप पोर्टल NATS – https://nats.education.gov.in एवं NAPS – https://www.apprenticeshipindia.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 11 मार्च, 2025.
विवरण देखें : https://www.bankofbaroda.in/career/current-opportunities/engagement-of-apprentices-under-the-apprentices-act-1961-11-03
बीओबी में 518 पदों पर आवेदन का मौका
बैंक ऑफ बड़ौदा ने ट्रेड एंड फोरेक्स, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, रिस्क मैनेजमेंट एवं सिक्योरिटी डिपार्टमेंट में 518 विभिन्न पदों पर बहाली का नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों में सीनियर मैनेजर डेवलपर फुल स्टैक जावा, मैनेजर डेवलपर फुल स्टैक जावा, ऑफिसर-डेवलपर फुल स्टैक जावा आदि पद शामिल हैं.
आवश्यक योग्यता : संबंधित विषय में फुल टाइम बीई/ बीटेक/ एमटेक/ एमई/ कंप्यूटर साइंस में एमसीए/ इन्फाॅर्मेशन टेक्नोलॉजी/ डेटा साइंस/ सीए एवं पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करनेवाले युवा आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों से संबंधित क्षेत्र में 1 से 6 वर्ष के कार्यानुभव की मांग भी की गयी है.
चयन प्रक्रिया : चयन लिखित परीक्षा, साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप डिसक्शन एवं इंटरव्यू के आधार पर होगा.
ऐसे करें आवेदन : इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
अंतिम तिथि : 11 मार्च, 2025.
विवरण देखें : https://www.bankofbaroda.in/-/media/Project/BOB/CountryWebsites/India/Career/2025/25-02/Final-Advertisement-Regular-18-37.pdf
एसबीआई में रिटायर्ड ऑफिसर के लिए हैं 1194 पद
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एसबीआई एवं सहयोगी बैंकों के रिटायर्ड ऑफिसरों से कॉन्करेंट ऑडिटर के 1194 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों को कांट्रेक्ट के आधार पर भरा जायेगा. इन पदों के तहत पटना में 50, कोलकाता में 63, लखनऊ में 99, भुवनेश्वर में 50, नयी दिल्ली में 68 आदि पदों पर बहाली की जायेगी.
आवश्यक योग्यता : अधिकारी को बैंक की सेवा से केवल 60 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्ति प्राप्त करने पर ही सेवानिवृत्त होना चाहिए. वे अधिकारी जिन्होंने स्वेच्छा से सेवानिवृत्ति ली हो, इस्तीफा दिया हो, निलंबित किये गये हों या अन्य किसी कारण से सेवानिवृत्ति से पहले बैंक छोड़ दिया हो, वे नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होंगे.
चयन प्रक्रिया : चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा.
वेतन : चयनित उम्मीदवारों को 45,000 से 80,000 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे.
आवेदन : ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 15 मार्च, 2025.
विवरण देखें : https://sbi.co.in/documents/77530/43947057/Advertisement+for+the+engagement+of+Concurrent+Auditors.pdf/6bd60032-70db-50c1-e1ce-cf698d740721?t =1739798779385
बीओआई में सिक्योरिटी ऑफिसर की 10 रिक्तियां
बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने मिडल मैनेजमेंट ग्रेड/स्केल-II के तहत सिक्योरिटी ऑफिसर के 10 पदों पर आवेदन मांगे हैं.
आवश्यक योग्यता : स्नातक या समकक्ष डिग्री प्राप्त करने के साथ न्यूनतम तीन महीने के कंप्यूटर कोर्स का प्रमाणपत्र या स्नातक स्तर या उसके बाद इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी या संबंधित विषयों में से किसी एक का अध्ययन करनेवाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आवेदकों से कार्यानुभव की मांग भी की गयी है.
आयु सीमा : न्यूनतम आयु सीमा 25 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तय है.
चयन प्रक्रिया : पर्सनल इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन के आधार पर चयन होगा.
ऐसे करें आवेदन : इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
अंतिम तिथि : 4 मार्च, 2025.
विवरण देखें : https://bankofindia.co.in/documents/d/guest/final-notice-security-officers-project-2024-25-2-