11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली में छात्र, करियर और शिक्षा से जुड़ा बड़ा कार्यक्रम, जानिए क्या है इस बार AICCC 2025 की थीम

AICCC 2025: 23 अगस्त को नई दिल्ली में AICCC 2025 का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में 200 से अधिक प्रतिनिधि जुड़ेंगे. इस बार की थीम भी तय कर ली गई है और सारी तैयारियां हो चुकी हैं. यह आयोजन छात्रों के लिए बहुत खास होने वाला है क्योंंकि इसमें करियर को लेकर सलाह दी जाएगी.

AICCC 2025: नई दिल्ली के एरोससिटी में 23 अगस्त को अखिल भारतीय करियर काउंसलर सम्मेलन (AICCC 2025) का आयोजन किया जाएगा. इस एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन एसोसिएशन ऑफ प्रोफेशनल करियर काउंसलर्स ऑफ इंडिया (APCCI) द्वारा किया जा रहा है. कार्यक्रम में देशभर से 200 से अधिक प्रतिनिधि जुड़ेंगे. इनमें करियर काउंसलर, शिक्षक, नीति-निर्माता, शिक्षाविद और CSR से जुड़े विशेषज्ञ शामिल हैं. इस कार्यक्रम का आयोजन ऐसे समय में हो रहा है, जब नई करियर के नए-नए विकल्प सामने आ रहे हैं. 

AICCC 2025 Theme: क्या है इस बार की थीम?

AICCC 2025 सम्मेलन का थीम इस बार “शैक्षिक संस्थानों में व्यावसायिक करियर मार्गदर्शन तक पहुंच – विकसित भारत @ 2047 की राह” तय किया गया है. इस थीम के तहत नीति निर्माण, चुनौतियों और गाइडेंस इकोसिस्टम में इनोवेशन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी. 

AICCC 2025: क्यों अहम है ये सम्मेलन?

ऐसे समय में जब करियर के विकल्प बहुत हैं. लेकिन छात्रों को पता नहीं है कि कौन सा करियर चुनें और कौन सा करियर उनके लिए बेस्ट होगा. ऐसे दौर में इस तरह के कार्यक्रम की बहुत जरूरत है. भारत में इस समय करियर काउंसलर की कमी है. अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार लगभग 14-15 लाख प्रोफेशनल की जरूरत है, जबकि सक्रिय और प्रशिक्षित सलाहकार की संख्या बेहद कम है. खासकर सरकारी और ग्रामीण स्कूलों में करियर गाइडेंस सेवाओं की स्थिति बेहद कमजोर है. APCCI के कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा का कहना है कि “यह कमी लंबे समय तक नहीं चल सकती. अगर हम विकसित भारत का सपना देख रहे हैं तो हर छात्र तक व्यावसायिक मार्गदर्शन की पहुंच जरूरी है, सिर्फ चुनिंदा छात्रों तक नहीं.”

AICCC 2025: क्या खास होगा?

  • सम्मेलन में विशेषज्ञों के वक्तव्य और सम्मान समारोह होगा, जिसमें इस क्षेत्र में योगदान देने वालों को सम्मानित किया जाएगा. 
  • ग्रामीण और वंचित क्षेत्रों में करियर गाइडेंस तक सीमित पहुंच, सामाजिक व संरचनात्मक बाधाओं और तकनीक-एआई की भूमिका पर चर्चा होगी. 
  • सम्मेलन राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) से जुड़ा है, जो स्कूली स्तर से ही करियर गाइडेंस को बढ़ावा देने पर जोर देती है. 
  • यह आयोजन उन छात्रों और युवाओं के लिए उम्मीद जगाती है जिनकी पहुंच अभी तक प्रोफेशनल करियर सालाहकार तक नहीं है. 

यह भी पढ़ें- Success Story: 10वीं में फेल हुए लेकिन जिंदगी में पाई टॉप रैंक, DSP अभिषेक चौबे की कहानी हर युवा के लिए है प्रेरणा

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel