13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Board Exam Form 2025: जिन छात्रों का 10वीं 12वीं का परीक्षा फॉर्म भरने से रह गया था उनके लिए बड़ी खुशखबरी, यूपी बोर्ड ने परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है

UP Board Exam Form 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है. जिन छात्रों ने आवेदन पत्र नहीं भरा है, वे 31 अगस्त तक 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ अपना बोर्ड परीक्षा शुल्क जमा कर सकते हैं.

UP Board Exam Form 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है. जिन छात्रों ने 10वीं और 12वीं परीक्षा फॉर्म 2025 के लिए फॉर्म नहीं भरा था, वे अब नए शेड्यूल के अनुसार 31 अगस्त तक 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ अपनी बोर्ड परीक्षा फीस जमा कर सकते हैं. अगर कोई छात्र इस तिथि तक भी फॉर्म नहीं भर पाता है तो वह 5 सितंबर तक विलंब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क और परीक्षार्थियों का विवरण वेबसाइट पर अपलोड कर सकता है. जानकारी के लिए बता दें कि यूपी बोर्ड द्वारा परीक्षा पंजीकरण की पुरानी अंतिम तिथि 20 अगस्त थी, जिसे बढ़ाकर 31 अगस्त कर दिया गया है.

UP Board Exam Form 2025: परीक्षा फॉर्म में हुई गलतियों को किस तारीख तक सुधारा जा सकता है

छात्र 31 अगस्त तक विलंब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा कर अपने परीक्षा फार्म में त्रुटियों को सही कर सकते हैं. इसके अलावा परीक्षा शुल्क विवरण और छात्र विवरण अपलोड करने की अंतिम तिथि छह सितंबर है. छात्र 10 सितंबर तक यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी दर्ज सूचनाओं में पाई गई त्रुटियों को संपादित भी कर सकते हैं.

Image 291
UP Board Exam Form 2025

यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा फॉर्म 2025 में कौन करेगा गलतियों का सुधार

यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा फॉर्म 2025 में त्रुटियों को स्कूल प्रिंसिपल 11 से 20 सितंबर तक सही कराएंगे. इसके साथ ही स्कूल प्रिंसिपल को निधि पत्र की प्रति पंजीकृत छात्रों की सूची उनकी फोटो के साथ परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय और डीआईओएस कार्यालय में भेजनी होगी और इसकी अंतिम तिथि 30 सितंबर है.

छात्र जान लें कि यूपी बोर्ड की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार हाईस्कूल के परीक्षार्थियों को परीक्षा फार्म भरने के लिए 706 रुपये और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों को 806 रुपये निर्धारित परीक्षा शुल्क देना होगा.

पढ़ें: अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा नवोदय विद्यालय में पढ़े तो जानिए एडमिशन की आखिरी तारीख क्या है

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel