UCEED-CEED 2026 Registration: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (IIT Bombay) ने UCEED 2026 (Undergraduate Common Entrance Examination for Design) और CEED 2026 (Common Entrance Examination for Design) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. आवेदन लिंक 1 अक्टूबर 2025 को शाम 5 बजे सक्रिय किया गया और उम्मीदवार 31 अक्टूबर 2025 तक बिना लेट फीस आवेदन कर सकते हैं.
UCEED-CEED 2026 Registration: परीक्षा और आवेदन तिथियां
जो उम्मीदवार समय पर आवेदन नहीं कर पाएंगे, वे 1 से 7 नवंबर 2025 तक लेट फीस 500 के साथ आवेदन कर सकते हैं. दोनों परीक्षाएं 18 जनवरी 2026 को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित होंगी.
- UCEED रजिस्ट्रेशन लिंक: uceed.iitb.ac.in
- CEED रजिस्ट्रेशन लिंक: ceed.iitb.ac.in
UCEED-CEED 2026 Registration: योग्यता
- UCEED 2026: 12वीं (किसी भी स्ट्रीम – साइंस/कॉमर्स/आर्ट्स) 2025 में पास कर चुके या 2026 में पहली बार परीक्षा देने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं.
- CEED 2026: 10+2 के बाद 3 वर्षीय स्नातक डिग्री/डिप्लोमा/परास्नातक कर रहे उम्मीदवार या जुलाई 2026 तक अंतिम वर्ष की परीक्षा देने वाले छात्र पात्र होंगे. इसके अलावा, GD Arts Diploma (10+5) जुलाई 2026 तक पूरा करने वाले भी आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- RPSC Recruitment 2025: Agriculture Lecturer के 500 पदों पर भर्ती, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
UCEED-CEED 2026 Registration: आवेदन शुल्क
- महिला उम्मीदवार और SC/ST/PwD कैटेगरी: 2000
- अन्य सभी कैटेगरी: 4000
- विदेशी उम्मीदवार (SAARC देश): $200
- विदेशी उम्मीदवार (Non-SAARC देश): $500
UCEED-CEED 2026 Registration: प्रवेश प्रक्रिया
- UCEED: देश के प्रमुख IITs में BDes (बैचलर ऑफ डिजाइन) कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है.
- CEED: MDes (मास्टर ऑफ डिज़ाइन) और PhD प्रोग्राम्स में प्रवेश के लिए आयोजित होता है.
UCEED-CEED 2026 Registration: आवेदन प्रक्रिया
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – uceed.iitb.ac.in या ceed.iitb.ac.in
- रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करें.
- लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें और शुल्क जमा करें.
- आवेदन सबमिट कर प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें.
इसे भी पढ़ें- MP PSTST 2025 Admit Card जारी, 9 अक्टूबर से परीक्षा, जानें रिपोर्टिंग टाइम और शिफ्ट

