10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Agriculture Lecturer के 500 पदों पर भर्ती, ऑनलाइन आवेदन और Exam डिटेल्स यहां देखें

RPSC Recruitment 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) कृषि स्कूल व्याख्याता भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 3 अक्टूबर है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 500 पदों को भरा जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से होगा और वेतन मैट्रिक्स लेवल L-12 के अनुसार मिलेगा.

RPSC Recruitment 2025 in Hindi: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने कृषि स्कूल व्याख्याता (School Lecturer Agriculture) भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 500 पदों को भरा जाएगा. इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 3 अक्टूबर 2025 तय की गई है. जो अभ्यर्थी अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

RPSC Recruitment 2025: योग्यता और आयु सीमा

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2026 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी. शैक्षिक योग्यता की जानकारी इस प्रकार है-

  • कृषि/उद्यानिकी (Agriculture/Horticulture) में चार वर्षीय स्नातक डिग्री, या
  • संबंधित विषय में मास्टर डिग्री और BEd होना आवश्यक है.
  • इसके अलावा, अभ्यर्थियों को देवनागरी लिपि में हिंदी भाषा का ज्ञान और राजस्थानी संस्कृति की जानकारी भी होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- AIIMS INI CET 2026 के लिए आवेदन कैसे करें? रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख और एडमिट कार्ड डेट देखें यहां

RPSC Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

  • सामान्य (Unreserved)/OBC क्रीमी लेयर/अत्यंत पिछड़ा वर्ग क्रीमी लेयर: 600
  • SC/ST/BC-Non Creamy Layer/EBC-Non Creamy Layer/EWS/सहरिया/दिव्यांग उम्मीदवार: 400.

RPSC Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया और सैलरी

उम्मीदवारों का चयन प्रतियोगी परीक्षा (Competitive Exam) के आधार पर किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को वेतन पे मैट्रिक्स लेवल L-12 (ग्रेड पे ₹4800/-) के अनुसार दिया जाएगा.

RPSC Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया

  • RPSC की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • “School Lecturer Registration 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  • रजिस्ट्रेशन कर आवेदन फॉर्म भरें.
  • निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें.
  • भविष्य के लिए आवेदन की प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें.

इसे भी पढ़ें- MP PSTST 2025 Admit Card जारी, 9 अक्टूबर से परीक्षा, जानें रिपोर्टिंग टाइम और शिफ्ट

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel