SHRESHTA NETS 2026: देशभर के मेधावी छात्रों के लिए एक शानदार अवसर आया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने SHRESHTA NETS 2026 परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यह योजना खासतौर पर अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के होनहार छात्रों के लिए है, ताकि उन्हें CBSE से अटैच स्कूलों में हाई क्वालिटी की आवासीय शिक्षा (Residential Education) मिल सके. यह योजना आपके के लिए भी फायदेमंद हो सकती है, इसलिए यहां आपके लिए SHRESHTA NETS 2026 के बारे में डिटेल बताई जा रही है.
SHRESHTA NETS 2026: आवेदन प्रक्रिया कब शुरू होगी?
SHRESHTA NETS 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसकी आखिरी तारीख 30 अक्टूबर 2025 तय की गई है. छात्र exams.nta.nic.in/shreshta वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अच्छी बात यह है कि इस परीक्षा के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है. इसके अलावा अप्लाई करते समय अगर कुछ गलतियां हो जाती हैं तो आपको आवेदन में करेक्शन का मौका भी मिलेगा. इसकी डेट 1 से 2 नवंबर 2025 तक निर्धारित की गई है.
SHRESHTA NETS 2026: परीक्षा तिथि और पैटर्न क्या है?
SHRESHTA NETS 2026 परीक्षा दिसंबर 2025 में आयोजित की जाएगी. हालांकि सही परीक्षा तिथि बाद में घोषित होगी. परीक्षा 3 घंटे की होगी और यह ऑफलाइन (OMR आधारित) मोड में आयोजित की जाएगी. पेपर में मल्टीपल-चॉइस क्वेश्चन (MCQs) होंगे. परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी और परीक्षा के एडमिट कार्ड दिसंबर की शुरुआत में वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे.
SHRESHTA NETS 2026: NETS के लिए योग्यता क्या है?
NETS के लिए योग्यता की बात की जाए तो कक्षा 8 में पढ़ रहे छात्र कक्षा 9 में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. कक्षा 10 के छात्र कक्षा 11 में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा छात्र के माता-पिता की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम होनी चाहिए. यह परीक्षा उन छात्रों के लिए है जो अपनी मेहनत से आगे बढ़ना चाहते हैं, लेकिन आर्थिक स्थिति के कारण पीछे रह जाते हैं.
SHRESHTA NETS 2026: रिजल्ट कब जारी होगा?
परीक्षा के 4 से 6 हफ्तों के बाद रिजल्ट जारी होगा. पास होने वाले छात्रों को आगे काउंसलिंग और स्कूल अलॉटमेंट प्रक्रिया में भी शामिल होना पड़ेगा. परीक्षा से जुड़ी पूरी जानकारी जैसे सिलेबस, परीक्षा शहर, सीट, रिजर्वेशन, योग्यता आदि इंफॉर्मेशन बुलेटिन में दी गई है और आप इसे ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
SHRESHTA NETS 2026 का उद्देश्य क्या है?
SHRESHTA NETS 2026 एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जिसे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित किया जाता है. इसका उद्देश्य अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के मेधावी छात्रों को देशभर के CBSE से जुड़े रेजिडेंशियल स्कूलों में हाई क्वालिटी एजुकेशन दिलाना है.
SHRESHTA NETS 2026 के लिए आवेदन कैसे किया जा सकता है?
SHRESHTA NETS 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. छात्र exams.nta.nic.in/shreshta वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर 2025 रखी गई है. इस परीक्षा के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा.
SHRESHTA NETS 2026 परीक्षा कब होगी?
SHRESHTA NETS 2026 की परीक्षा दिसंबर 2025 में आयोजित की जाएगी. हालांकि सही तारीख बाद में घोषित की जाएगी. परीक्षा ऑफलाइन (OMR आधारित) मोड में होगी, जिसकी अवधि 3 घंटे रहेगी.
इसे भी पढ़ें- APJ Abdul Kalam: भारत रत्न कलाम…अखबार बेचने से राष्ट्रपति भवन तक, ‘सपना देखना’ सिखाती हैं ‘मिसाइलमैन’ की ये 5 बातें

