NEET UG Revised Merit List 2025: नीट यूजी के लिए रिवाइज्ड मेरिट लिस्ट जारी हुई है. एमबीबीएस एडमिशन के लिए एडमिशन कमिटी फॉर प्रोफेश्नल अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज (ACPUGMEC) गांधीनगर ने नीट यूजी की रिवाइज्ड स्टेट मेरिट लिस्ट जारी की है. अभ्यर्थी medadmgujarat.org पर रिवाइज्ड रिजल्ट चेक कर सकते हैं.ॉ
मेडिकल कोर्स में एडमिशन
गुजरात राज्य में मेडिकल कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया तेज हो गई है. ACPCUGMEC ने MBBS, BDS, BAMS और BHMS कोर्सेज में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले स्टूडेंट्स की संशोधित मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में वे सभी NEET UG पास छात्र शामिल हैं जिन्होंने स्टेट काउंसलिंग के लिए अप्लाई किया है और 85% राज्य कोटा की सीटों पर दाखिला लेना चाहते हैं.
NEET UG Revised Merit List 2025: जारी हुई नई लिस्ट
मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद अब स्टूडेंट्स के लिए चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. MBBS और BDS में एडमिशन के लिए पात्र छात्र अपने पसंदीदा कॉलेज और कोर्स का चयन करें. चॉइस भरने की आखिरी तारीख 8 अगस्त 2025 है.
श्रेणी | छात्रों की संख्या |
---|---|
जनरल | 24,374 |
SC | 2,803 |
ST | 2,851 |
SEBC | 8,704 |
EWS | 4,652 |
NRI | 144 |
अयोग्य छात्र | 712 |
शैक्षणिक सत्र 2025-26 में राज्य में कुल 6,700 मेडिकल सीटें उपलब्ध हैं. ACPCUGMEC ने सभी कैटेगरी- जनरल, SC, ST, SEBC, EWS और NRI के लिए अलग-अलग मेरिट लिस्ट जारी की है. वहीं दिव्यांग कोटा के लिए वेरिफिकेशन प्रक्रिया जारी है, इसलिए उस लिस्ट को बाद में जारी किया जाएगा.
करीब 712 छात्रों को अयोग्य माना गया है. इनकी अयोग्यता के कारणों में डोमिसाइल नियमों का उल्लंघन, न्यूनतम अंक न लाना, जरूरी दस्तावेज समय पर जमा न करना आदि शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Bihar Medical College: निजी मेडिकल कॉलेजों की 50% सीटों पर सरकारी फीस पर हाईकोर्ट की रोक